---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ahaan Panday का बिच्छू खाते हुए वीडियो वायरल, Saiyaara के हीरो को देख क्या बोले यूजर्स?

Ahaan Panday: मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रखा है। फिल्म हर किसी को बेहद पसंद आ रही है। इस बीच फिल्म के लीड एक्टर सुर्खियों में छा गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Aug 4, 2025 18:17
Ahaan Panday
Ahaan Panday का वीडियो वायरल। image credit- x

Ahaan Panday: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों थिएटर्स में अपना जलवा दिखा रही है। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है और इसने बॉक्स ऑफिस पर कई आंकड़े भी तोड़ डाले हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही इसके लीड एक्टर अहान पांडे सुर्खियों में छाए हुए हैं। हर कोई अहान के बारे में जानना चाहता है और उनकी तारीफ कर रहा है। इस बीच अब अहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा भी चल रही है। आइए जानते हैं कि अहान के वीडियो पर लोगों का क्या कहना है?

अहान पांडे का वीडियो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर अहान पांडे का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो ग्रिल्ड बिच्छू खाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये अभी का नहीं है बल्कि तब का है जब अहान थाईलैंड घूमने गए थे। उस दौरान ही अहान ने ये ग्रिल्ड बिच्छू की स्टाल देखी और वो इसे टेस्ट करने गए। अहान ने इस डिश को टेस्ट किया और इसके बाद कहा कि इसका टेस्ट पिज्जा के जैसा है।

---विज्ञापन---
https://x.com/NikitaS_Live/status/1952213799488176201?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1952213799488176201%7Ctwgr%5Ec965175324cbdee0fb070b0609b93e5559b8d155%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fentertainment%2Ftheatre-ceiling-collapses-in-guwahati-during-mahavatar-narsimha-screening-3-including-children-injured-2025-08-04

थाईलैंड की डिश को किया टेस्ट

अहान के इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने पहली बार थाईलैंड की इस डिश को टेस्ट किया है। इसके अलावा वीडियो में अहान के साथ जीजा आइवर मैक्रे भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने अहान को ट्रोल किया है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए सावन में बिच्छू। दूसरे यूजर ने लिखा कि ब्राह्मण होकर बिच्छू खा रहा है। तीसरे यूजर ने कहा कि बहुत ही शर्मनाक है।

यूजर्स ने किया ट्रोल

इसके अलावा एक और यूजर ने कमेंट किया कि लोग कैसे किसी को मारकर खा लेते हैं। एक अन्य यूजर ने कहा कि छी यार… ये बहुत बुरा है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि पांडे तो शाकाहारी था। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने अहान के इस वीडियो को देखने के बाद किए हैं और ट्रोलर्स उन्हें खूब भला-बुरा सुना रहे हैं। वीडियो के जरिए लोग हिंदी सिनेमा पर भी भड़ास निकाल रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, वीडियो वायरल

First published on: Aug 04, 2025 06:17 PM

संबंधित खबरें