---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Exclusive: सैफ अली खान पर हमले के बाद दादर पहुंचा था संदिग्ध, CCTV फुटेज वायरल

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हुए अटैक के बाद एक नया CCTV फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में संदिग्ध को दादर में एक दुकान पर खरीदारी करते देखा गया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jan 18, 2025 13:53
saif ali khan stabbed Case cctv footage accused spotted dadar mumbai police
Saif Ali Khan. File Photo

Saif Ali Khan Attack Case: (Rahul Pandey) बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के बाद से हर कोई उस पल का इंतजार कर रहा है, जब आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ेगा। इस बीच मामले से जुड़ा एक नया CCTV फुटेज सामने आया है। News24 के इस एक्सक्लूसिव वीडियो में संदिग्ध को दादर में खरीदारी के बाद फूल मार्केट इलाके में सड़क पर टहलते हुए देखा गया है। ये वीडियो 16 जनवरी सुबह 9 बजे का है। बता दें कि इसी दिन सैफ अली खान पर हमला हुआ था।

दादर पहुंचा था संदिग्ध

मुंबई पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला करने के बाद आरोपी बांद्रा से दादर स्थित कबूतर खाना इलाके में आया था। यहां उसने एक मोबाइल की दुकान से हेडफोन खरीदा था। वीडियो में आप देख सकते हैं कि संदिग्ध खरीदारी के बाद फूल मार्केट इलाके में टहलते हुए दिख रहा है। वह कुछ सेकेंड के लिए इधर उधर देखता है। उसके बाद दादर रेलवे स्टेशन की दिशा में बढ़ता है।

---विज्ञापन---

पुलिस ने दुकानों से लिया cctv फुटेज

आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच के 15-20 पुलिस अधिकारी बीती रात 9 बजे दादर पहुंचे थे, जहां से उन्होंने दुकानों से cctv फुटेज कलेक्ट किया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने सैफ अली खान के घर के आसपास मौजूद कुछ दुकानदारों से भी पूछताछ की है। पुलिस ने अब तक करीब 45 से 50 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

यह भी पढ़ें: Saif Ali khan Attack Case: करीना कपूर ने पुलिस को क्या-क्या बताया? दर्ज हुआ बयान

अब तक क्यों नहीं पकड़ा गया आरोपी?

बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में 50 घंटे से ज्यादा वक्त गुजर चुका है लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। बांद्रा पुलिस द्वारा कथित तौर पर देरी से की गई कार्रवाई की क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों ने आलोचना की है। अधिकारियों का आरोप है कि अगर पुलिस तत्काल कार्रवाई करती तो आरोपी को जल्दी पकड़ा जा सकता था।

First published on: Jan 18, 2025 01:43 PM

संबंधित खबरें