Saif Ali Khan Attack: एक अज्ञात शख्स ने सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे हमला कर दिया था। इस हमले के दौरान एक्टर को कई गंभीर चोटें आईं और अब उनका मंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। सैफ पर ऊपर चाकू से 6 वार किए थे और इस दौरान उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी भी चोटिल हो गई। सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में तो करीब 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा भी रह गए था। इस चाकू के टुकड़े को निकालने के लिए एक्टर की सर्जरी हुई है।
सैफ अली खान पर डॉक्टरों ने लगाई कौन-सी पाबंदियां?
ये सुनकर फैंस भी शॉक्ड हैं। सैफ के साथ घर में बैठे-बिठाए ये हादसा हो जाएगा, ये किसी ने अपने बुरे सपने में भी नहीं सोचा था। वहीं, फैंस एक्टर और उनकी हालत को लेकर काफी टेंशन में हैं। सैफ कैसे हैं? क्या उन्हें होश आया या नहीं? ये सारी डिटेल्स डॉक्टर्स लगातार मीडिया के साथ शेयर कर रहे हैं। इसी बीच अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सैफ अली खान का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने एक बड़ा खुलासा किया है। डॉक्टर्स ने रिवील किया है कि सर्जरी के बाद सैफ पर 2 पाबंदियां लगाई गई हैं।
सैफ से डॉक्टरों ने करवाई वॉक
बयान में डॉक्टर्स ने कहा, ‘सैफ अली खान बेहतर हैं, हमने उनसे वॉक करवाई। वो अच्छे से चल पा रहे हैं और कोई प्रॉब्लम नहीं है। उन्हें कोई ज्यादा दर्द नहीं है और न ही कोई सिम्प्टम दिखा है। उनके जख्मों, इंजरी और बाकी चीजों को देखकर, उन्हें ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है।’ डॉक्टर्स ने सैफ अली खान को बस दो ही एडवाइस दी हैं। एक तो उन्हें कुछ समय के लिए रेस्ट करना पड़ेगा क्योंकि उनकी पीठ पर जो जख्म है, उसके कारण उन्हें इन्फेक्शन होने का खतरा है।
#SaifAliKhan Attack Case | Dr Nitin Dange, Chief Neurosurgeon Lilavati Hospital Mumbai says, “Saif Ali Khan is better now. We made him walk, and he walked well. He is safe to be shifted out of the ICU. pic.twitter.com/lhEy98y1pd
---विज्ञापन---— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 17, 2025
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case में पकड़ा गया शख्स हमलावर नहीं, मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा
एक्टर को इंफेक्शन का खतरा
डॉक्टर्स ने सैफ अली खान की मूवमेंट पर 1 हफ्ते की पाबंदी लगाई है। इसके अलावा एक और चीज पर सख्त पाबंदी लगाई गई है कि विजिटर्स सैफ अली खान से मिलने न आएं। दरअसल, बाहर से आने वालों से सैफ को इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में डॉक्टरों ने एक्टर को सख्ती से इन दोनों बातों पर अमल करने के लिए कहा है। उम्मीद है कि जल्द ही सैफ अली खान डिस्चार्ज होकर घर लौट आएंगे।