---विज्ञापन---

Saif Ali Khan हमला मामले में उठा नया सवाल, एक्टर के घर से सिर्फ 2km दूर था अस्पताल, फिर क्यों हुई 1.5 घंटे की देरी?

Saif Ali Khan Knife Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में हर रोज कोई ना कोई नया मोड़ आ जाता है। इस वक्त इस केस को लेकर लोगों के जहन में कई सवाल हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 24, 2025 16:50
Share :
Saif Ali Khan Knife Case
Saif Ali Khan Knife Case

Saif Ali Khan Knife Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले की गुत्थी हर रोज उलझती जा रही है। एक तरफ पुलिस इस मामले की बेहद गहनता से जांच कर रही है, लेकिन दूसरी ओर इतने सवाल हैं जिससे ये मसला सुलझने की बजाय उलझता जा रहा है। अब मामले में नया मोड़ भी आ गया है। आइए जानते हैं कि आखिर इस मामले में अब क्या नया है?

बुरी तरह उलझी केस की गुत्थी

दरअसल, इस केस में अब तक कई नई चीजें सामने आ चुकी हैं। अब इस केस में सैफ अली खान की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है। इस मेडिकल रिपोर्ट के सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। मेडिकल रिपोर्ट के सामने आने के बाद जब लोगों को ध्यान इसके समय पर गया, तो फिर से एक नया सवाल लोगों के मन में घर कर गया।

---विज्ञापन---
Saif Ali Khan Knife Case

Saif Ali Khan Knife Case

1.5 घंटे की देरी क्यों?

दरअसल, इस केस में सैफ अली खान की जो मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, उसमें अस्पताल पहुंचने में 1.5 घंटे की देरी बताई गई है। एमएलसी रिपोर्ट से पता चला है कि सैफ अली खान के घर से अस्पताल सिर्फ 2 किमी दूर था, लेकिन फिर भी एक्टर 1.5 घंटे की देरी से अस्पताल पहुंचे। हालांकि, इसके पीछे की वजह क्या है? इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है?

Saif Ali Khan Knife Case

Saif Ali Khan Knife Case

सैफ पर हुआ था हमला

गौरतलब है कि 16 जनवरी की रात को सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात शख्स कथित तौर पर चोरी के इरादे से घुस गया था। जब सैफ को इसका पता लगा तो एक्टर ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने सैफ पर ही हमला कर दिया, जिसमें सैफ अली खान घायल हो गए। इसके बाद सैफ को अस्पताल में एडमिट कराया गया।

---विज्ञापन---

हाथ, गर्दन और रीढ़ की हड्डी में चोट

सैफ अली खान के हाथ, गर्दन और रीढ़ की हड्डी में चोट बताई गई थी। हालांकि अब सैफ घर आ गए हैं, जब सैफ आ गए, तो इसके बाद शिवसेना नेता संजय निरुपम ने गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इतनी सीरियस चोट के बाद भी सैफ इतनी जल्दी इतने फिट कैसे हो सकते है? मामले की गुत्थी इस वक्त पूरी तरह से उलझी हुई है और किसी के पास कोई जवाब नहीं हैं।

मामले में आगे क्या होगा?

हालांकि, मामले में पुलिस की जांच जारी है अब देखने वाली बात ये होगी कि ये केस आगे क्या नया मोड़ लेता है? क्योंकि हर एक नया अपडेट केस को नया एंगल दे जाता है। अब आने वाले टाइम में ही सच का पता लगेगा।

यह भी पढ़ें- फेमस ऑटो इन्फ्लुएंसर की टैटू बनवाते समय मौत, Ricardo Godoi को अचानक आया कार्डियक अरेस्ट

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 24, 2025 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें