Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में साल की शुरुआत में एक शख्स घुस गया था, जिसने अभिनेता पर हमला कर दिया था. इस हमले में सैफ अली खान जख्मी हो गए थे. अभिनेता अपने छोटे बेटे जेह को आरोपी से बचा रहे थे और इस दौरान हाथापाई में सैफ अली खान को चाकू लग गया था, जिससे को घायल हो गए थे. अब सैफ अली खान ने खुद इस घटना का जिक्र किया है और बताया है कि उस वक्त उनके बड़े बेटे ने कैसा रिएक्शन दिया था?
ट्विंकल खन्ना और काजोल का शो
दरअसल, हाल ही में सैफ अली खान ने इस घटना का जिक्र ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो में किया है. इस दौरान बात करते हुए सैफ ने कहा कि मेरे पैर पर चाकू लगा था और चारों ओर खून ही खून बह रहा था. उस वक्त तैमूर वहीं था और उसने मुझे देखकर कहा कि आप मरने वाले हो? मैंने उसको जवाब दिया कि नहीं, मुझे नहीं लगता. सैफ अली खान की ये बात सुनकर काजोल इमोशनल हो जाती है और एक्टर को गले लगा लेती हैं.
हैरान हुईं ट्विंकल खन्ना
इतना ही नहीं बल्कि वो कहती हैं कि आप रियल हीरो हैं. इसके अलावा अगर ट्विंकल खन्ना की बात करें तो वो ये सब सुनकर हैरान रह जाती हैं. इतना ही नहीं बल्कि सैफ अली खान ने इस घटना के बारे में दिल्ली टाइम्स से भी बात की थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि उस रात करीना डिनर के लिए बाहर गई थी और मुझे सुबह किसी काम से जाना था, तो मैं घर पर ही था.
सैफ अली खान ने शेयर किया किस्सा
इसके बाद करीना वापस आईं और हम बात करने के बाद सोने चले गए. इसके थोड़ी ही देर बाद हाउस हेल्प आई और उसने कहा कि घर में कोई घुस गया है. उसने कहा कि जेह के रूम में एक आदमी चाकू लिए हुए है और पैसों की मांग कर रहा है. सैफ ने आगे कहा कि देर रात का समय था, शायद 2 बज रहे थे, लेकिन देर हो चुकी थी. मैंने जैसे ही ये सब सुना तो घबरा गया.
आरोपी और सैफ के बीच लड़ाई
इसके बाद में जेह के कमरे में गया और देखा कि एक आदमी जेह के बिस्तर के ऊपर दो डंडे पकड़े हुए है. दरअसल, वो हेक्सा ब्लेड था. सैफ ने कहा कि उसके दोनों हाथों में चाकू थे और उसके चेहरे पर नकाब था. इसके बाद अचानक से कुछ हुआ और मैंने उसे पकड़ लिया. हालांकि, मैंने भागकर उसे पकड़ा और खींच लिया और फिर दोनों के बीच लड़ाई हो गई.
यह भी पढ़ें- ना हीरोइन ना खून-खराबा, 20 करोड़ में बनी 2 घंटे 44 मिनट की वो फिल्म, जिसे मिले 4 अवॉर्ड्स