---विज्ञापन---

Saif Ali Khan का हमलावर क्यों नहीं भाग पाया बांग्लादेश? सामने आई वजह

Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स बांग्लादेशी है, तो वो इस घटना के बाद वहां वापस भागा क्यों नहीं? अब उसका कारण सामने आ गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 22, 2025 18:38
Share :
Saif Ali Khan
Saif Ali Khan File Photo

Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर जिस रात हमला हुआ था, उसके बाद से अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। एक्टर के घर में घुसकर एक शख्स ने उन्हें कई बार चाकू मारे और एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। सैफ अली खान को सर्जरी करवाने पड़ी थीं। बाद में पता चला कि इस हमले का कारण था चोरी। दरअसल, ये शख्स चोर था और जब एक्टर ने इसे पकड़ा तो खुद को बचाने के लिए इस आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। बाद में पुलिस ने इस शख्स को ढूंढ निकाला।

भागने की प्लानिंग कर रहा था आरोपी

आरोपी की नाम ‘शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर’ (Shariful Islam Shehzad Mohammad Rohilla Amin Fakir) बताया जा रहा है। ये एक बांग्लादेशी है जो अवैध तरीके से यहां आया है। अब ये शख्स सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने के बाद वापस बांग्लादेश क्यों नहीं भागा? उसका भी खुलासा हो गया है। HT की रिपोर्ट के मुताबिक, शरीफुल चाकू मारने के बाद अपने देश भाग जाना चाहता था। बताया जा रहा है कि इस कांड के बाद शरीफुल ने पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पास हावड़ा जाने की प्लानिंग कर ली थी।

---विज्ञापन---

एजेंट ने आरोपी से मांगे थे ज्यादा पैसे

उसका प्लान था कि वो बांग्लादेश जाकर पुलिस से हमेशा-हमेशा के लिए बच जाएगा। हालांकि, उसकी प्लानिंग पर पानी फिर गया। वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया। दरअसल, आरोपी को समझ आ चुका था कि पुलिस उसे ढूंढ रही है। ऐसे में उसने बिना देरी किए हावड़ा के लिए ट्रेन टिकट की इंतजाम करने की कोशिश की। इस दौरान ट्रैवल एजेंटों ने आरोपी से ज्यादा पैसे मांग लिए, क्योंकि वो शॉर्ट नोटिस पर ट्रेवल करना चाहता था।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar के पास फ्लैट लेने के नहीं थे पैसे, Jaani Dushman के डायरेक्टर ने ‘मारकर किया था जिंदा’

---विज्ञापन---

टिकट मिलने से पहले ही गिरफ्तार हुआ सैफ का हमलावर

दूसरी तरफ मुंबई पुलिस ने आरोपी को टिकट मिलने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। कहा जा रहा है कि पुलिस पहले से ही सभी ट्रैवल एजेंटों पर नजर रख रही थी। ऐसे में शरीफुल अपने मकसद में बुरी तरह से नाकामयाब रहा और पुलिस के हाथ लग गया। अब आरोपी को पुलिस रिमांड पर रखा गया है। सैफ भी सर्जरी के बाद डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं और बेहतर नजर आ रहे हैं। एक्टर कि कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 22, 2025 06:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें