Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की गुत्थी दिन पर दिन उलझती जा रही है। पहले मुंबई पुलिस ने हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया जिसका नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर है। आरोपी की पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में की गई। अब पुलिस को शक है कि सैफ पर हमला एक से ज्यादा लोगों ने किया है। इस आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने आरोपी की हिरासत को आगे बढ़ाने की मांग की है।
रिमांड बढ़ाने की मांग
PTI को दिए इंटरव्यू में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करते वक्त उसकी रिमांड बढ़ाने की डिमांड की गई है। पुलिस ने अपनी दलील में कहा है कि सैफ अली खान पर हमला करने में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। इसलिए आरोपी की रिमांड बढ़ाना जरूरी है जिससे उससे पूछताछ की जा सके। बता दें कि कोर्ट ने शरीफुल इस्लाम को 29 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेजा है।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan के हमलावर की पहचान करेगा FRT टेस्ट, जानें कैसे होगा सच का खुलासा?
आरोपी नहीं कर रहा सहयोग
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सैफ अली खान पर हमले के दौरान मौजूद कर्मचारियों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं। पुलिस ने उन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा है। अधिकारी ने यह भी बताया कि आरोपी शरीफुल इस्लाम जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। उसने अभी तक नहीं बताया है कि हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू उसने किस दुकान से खरीदा था।
This guy was attacked to the effect of deep impact inside his spine? 🤔 #SaifAliKhan pic.twitter.com/NKsOR7b3KB
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) January 21, 2025
फिंगरप्रिंट कर रहा मैच
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान और आरोपी शरीफुल इस्लाम के ब्लड सैंपल और कपड़ों को एफएसएल के पास भेजा गया है। जांच से पता चल पाएगा कि आरोपी के कपड़ों पर लगे ब्लड के निशान एक्टर के थे या फिर नहीं। पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान के अपार्टमेंट से जिन फिंगरप्रिंट को एकत्र किया गया है, वो आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल खाते हैं।
सैफ अली खान ने दर्ज कराया बयान
उधर, सैफ अली खान ने शुक्रवार को मुंबई पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है। एक्टर ने कहा कि आरोपी ने उनसे 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। उसने घरेलू सहायिका पर हमला किया था। जब एक्टर ने हमलावर को रोकने की कोशिश की तो हमलावर सैफ पर चाकू से कई बार हमला कर वहां से भाग निकला था।