Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है। पिछले दिनों ही पुलिस ने आरोपी शहजाद को पकड़ा था। अब पुलिस के हाथ एक और सुराग लगा है। उसने सैफ अली खान के घर से आरोपी के उस कपड़े को बरामद किया है जिसका इस्तेमाल शहजाद ने अपने मुंह को छिपाने के लिए किया था। पुलिस ने उस कपड़े को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
पुलिस ने बरामद किया कपड़ा
सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी शहजाद को अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, अब उसने सैफ के छोटे बेटे जेह के कमरे से कपड़े को बरामद किया है। ये कपड़ा सैफ अली खान और आरोपी के बीच हाथापाई के दौरान वहीं गिर गया था। पुलिस ने कपड़े को जब्त कर लिया है। साथ ही उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
बता दें कि सैफ अली खान को बीते दिन लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। अब एक्टर अपने बांद्रा स्थित घर आ चुके हैं। डॉक्टर ने सैफ को कुछ दिन तक रेस्ट करने की सलाह दी है। उधर, मुंबई पुलिस इस हमले मामले में आरोपी शहजाद से जुड़ी हर चीज की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने इससे पहले आरोपी के ईयरफोन और वारदात के वक्त पहने गए उसके कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा था।
This guy was attacked to the effect of deep impact inside his spine? 🤔 #SaifAliKhan pic.twitter.com/NKsOR7b3KB
---विज्ञापन---— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) January 21, 2025
यह भी पढ़ें: Jaswant Singh Khalra कौन? जिसकी बायोपिक इंडिया में नहीं होगी रिलीज
जेह के कमरे में घुसा था आरोपी
जांच के आधार पर पुलिस ने बताया था कि सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह के कमरे के बाथरूम की खिड़की में लगी जाली टूटी हुई थी। पुलिस ने बताया था कि आरोपी उसी खिड़की के जरिए घर में घुसा था। इस दौरान उसने सैफ अली खान पर हमला किया और वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि पुलिस को आरोपी के पास से किसी तरह का कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिला है।
कुश्ती खिलाड़ी रह चुका है आरोपी
बता दें कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी शहजाद बांग्लादेश का कुश्ती चैंपियन रह चुका है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह नेशनल लेवल पर कुश्ती खेल चुका है। इसके अलावा उसने 12वीं तक पढ़ाई भी कर रखी है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने वारदात को अंजाम देने के बाद 3 से 4 बार अपने कपड़े बदले थे।