Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान को उनके ही घर पर देर रात चाकू से वार कर जख्मी किया गया है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में आज एक शख्स को पकड़ा था। बताया जा रहा था ये वही शख्स है, जिसने एक्टर पर हमला किया था। हालांकि, अब सामने आ रही जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया शख्स हमलावर नहीं है। दरअसल, एक्टर के घर का सीसीटीवी खंगालने के बाद उस शख्स का चेहरा सामने आया था, जिसने सैफ की ऐसी हालत कर दी कि एक्टर की सर्जरी तक हो गई।
पुलिस ने पकड़ा जिसे वो नहीं निकला सैफ का हमलावर
इसके बाद मुंबई पुलिस उस हमलावर को पकड़ने में जुट गई और आज उनके हाथ एक बड़ी कामयाबी भी लगी थी। मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स को आज ही हिरासत में लिया था, जिसका चेहरा हमलावर से काफी हद तक मिल रहा था। ऐसे में शक होने की वजह से उस शख्स को मुंबई पुलिस सवाल-जवाब के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन ले गई थी। अब मुंबई पुलिस ने ही रिवील किया है कि जो शख्स आज पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन ले जाया गया था, वो हमलावर नहीं है।
हिरासत में लिए शख्स का सैफ के हमले से नहीं कोई कनेक्शन
इस शख्स का एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले से कोई कनेक्शन नहीं है। साथ ही पुलिस ने ये भी रिवील किया है कि इस मामले में फिलहाल किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है। आपको बता दें, इस शख्स का चेहरा आरोपी के चेहरे से मेल खा रहा था, शायद इसी कन्फ्यूजन के कारण पुलिस से ये गलती हुई होगी। हालांकि, चिंता की बात तो ये है कि अभी तक वो शख्स फरार है, जिसने छोटे नवाब को 6 बार चाकू मारकर जख्मी किया था।
Saif Ali Khan Attack Case | The person brought to Bandra police station for questioning is not related to the Saif Ali Khan Attack Case. No one is detained in Saif Ali Khan Attack Case of now: Mumbai police https://t.co/1pZBX0rgl2 pic.twitter.com/vG8WnpTauk
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 17, 2025
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan के हमलावर को किसने दी थी घर में एंट्री? हुआ शॉकिंग खुलासा
सैफ और परिवार की सुरक्षा के कड़े इंतजाम
आपको बता दें, अब सैफ अली खान सर्जरी के बाद ठीक हैं। एक्टर की सेहत को लेकर अस्पताल से लगातार अपडेट भी सामने आ रहे हैं। एक्टर अब पहले से बेहतर हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं। वहीं, सैफ और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकन्नी हो गई है और अब सेफ्टी के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। आरोपी को ढूंढ़ने में पुलिस एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।