Saif Ali Khan Attack case: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में लगातार कुछ ना कुछ सामने आ रहा है। पुलिस भी मामले में तेजी से जांच कर रही है। इस केस में पुलिस ने मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम के एक आरोपी को अरेस्ट भी किया है, जो पांच दिन की पुलिस रिमांड पर है। सैफ पर हमला मामले में अब नई जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं क्या?
डर के मारे छुप गए नौकर
मिली जानकारी के अनुसार उस रात सैफ अली खान के घर पर कुल सात हाउस हेल्प थे, जिसमें तीन महिलाएं और चार मेल थे। जब आरोपी ने सैफ पर हमला किया, तो तीनों फीमेल हाउस हेल्प ने चिल्लाना शुरू किया और उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर तीनों मेल हाउस हेल्प डर गए और छुप गए। हालांकि, अगर इन चारों ने हिम्मत दिखाई होती, तो शायद हमलावर पकड़ा जा सकता था या फिर उसे काबू में किया जा सकता था।
सैफ पर चाकू से हमला
दरअसल, 16 जनवरी की रात जब सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात शख्स कथित तौर पर चोरी के इरादे से घुसा तो सैफ ने उसे रोका चाहा, लेकिन बदमाश ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया और सैफ घायल हो गए। हालांकि, इस मामले में ये भी सामने आया है कि सैफ ने आरोपी को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया था, लेकिन वो बचकर भाग गया। इस मामले में अब नई जानकारी ये है कि सैफ के अलावा उनके घर में और भी मेल थे, जो बदमाश को कंट्रोल करा सकते थे।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद
चारों मेल हाउस हेल्प के छुप जाने से सैफ अकेले ही आरोपी से लड़ और इस दौरान वो जख्मी हो गए। हालांकि, सैफ अली खान अभी ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं और उम्मीद है कि उन्हें जल्दी ही अस्पताल से डिस्चार्ज भी मिल जाएगा। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस बेहद तेजी से जांच कर रही है और उन्होंने मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम के शख्स को पकड़ा है।
पुलिस कर रही जांच
कहा जा रहा है कि मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्लादेश का रहने वाला है। इतना ही नहीं बल्कि शरीफुल इस्लाम अवैध रूप से मुंबई में रह रहा था। इस मामले में अभी पुलिस ने अपनी जांच बंद नहीं की है और पुलिस हर एक तरीके से मामले को खंगाल रही है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में नया क्या अपडेट आता है? और आरोपी को क्या सजा होती है?
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan पर हमला मामले में पुलिस को मिले 19 फिंगरप्रिंट, खिड़की, सीढ़ी से लेकर डक्ट शाफ्ट कर मिले सबूत