---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 फिनाले से पहले इस शो का विनर रिवील, ट्राफी संग सामने आई तस्वीर

Sa Re Ga Ma Pa Winner 2024: मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' का फिनाले हो चुका है और शो का उसका विनर मिल चुका है। जी हां, इस बार श्रद्धा मिश्रा 'सा रे गा मा पा' की विनर बन गई हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 19, 2025 23:58
Share :
Sa Re Ga Ma Pa 2024
Sa Re Ga Ma Pa 2024

Sa Re Ga Ma Pa Winner 2024: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 18 का फिनाले चल रहा है। बिग बॉस को आज 18वें सीजन का विनर मिल जाएगा। हालांकि, बिग बॉस 18 को उसका विनर मिलने से पहले मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ का फिनाले हो चुका है और शो का उसका विनर मिल चुका है। जी हां, इस बार श्रद्धा मिश्रा ‘सा रे गा मा पा’ की विनर बन गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तमाम फोटोज वायरल हो रही हैं।

श्रद्धा मिश्रा ने शेयर किया पोस्ट

श्रद्धा मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रॉफी के साथ अपनी फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘सा रे गा मा पा’ 2024 की विनर, आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्स। श्रद्धा मिश्रा के इस पोस्ट पर लोगों ने खूब कमेंट्स किए हैं और उन्हें जमकर बधाइयां भी दी हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Shradha Mishra (@shradhamishramusic)

प्राइज मनी में क्या मिला?

सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ 2024 की विनर बन चुकी श्रद्धा मिश्रा को ट्रॉफी के अलावा 10 लाख रुपये का इनाम भी मिला है। जी हां, श्रद्धा ने सुभाश्री देबनाथ और उज्जवल मोतीराम को पछाड़कर शो की ट्रॉफी अपने नाम की है। बता दें कि ‘सा रे गा मा पा’ के फिनाले में छह कंटेस्टेंट पहुंचे थे। हालांकि, इन छह में से जीत सिर्फ श्रद्धा मिश्रा को ही मिली है और वहीं 2024 की विनर बनकर सामने आई हैं।

किसने किया जज?

बताते चलें कि इस शो को सचेत-परंपरा, गुरु रंधावा और सचिन-जिगर ने जज किया है। इसके अलावा शो के फिनाले में उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति जैसे बड़े सिंगर्स भी मौजूद थे और उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया। लोगों को उनकी परफॉर्मेंस बेहद पसंद आई। गौरतलब है कि आज बिग बॉस 18 का फिनाले हो रहा है। इस के साथ बिग बॉस के 18वें सीजन को भी उसका विनर मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan पर हुए हमले पर क्या बोले Ajit Pawar? रेस्टोरेंट में काम करता था आरोपी

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 19, 2025 11:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें