---विज्ञापन---

कभी 50 रुपये थी टीवी एक्ट्रेस की सैलरी, आज है घर-घर में मशहूर

Highest Paid TV actress Earns Rs 50: टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस के पिता फिल्ममेकर थे। इन्हें एक जमाने में अपने प्ले से 50 रुपए मिलते थे। आज ही ये टीवी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Feb 4, 2024 21:08
Share :
tv highest paid actress
pic credit-news 24 tv highest paid actress

Highest Paid TV actress Earns Rs 50: सफलता का रास्ता कभी भी आसान नहीं होता। इस बात का जीता-जागता उदाहरण हम टीवी के सेलेब्स से भी ले सकते हैं। आज हम बात करेंगे ऐसी ही एक एक्ट्रेस की, जिनकी कमाई पहले बहुत कम थी। उन्हें अपने पहले प्ले से 50 रुपये मिले थे। लेकिन आज ये एक्ट्रेस टीवी के मशहूर डेली सोप में काम करती हैं। साथ ही ये टीवी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं। हम बात कर रहे हैं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की। रुपाली गांगुली इन दिनों अपने शो अनुपमा को लेकर चर्चा में हैं। उनका ये शो इस वक्त टीवी के पॉपुलर शोज में से एक हैं। लेकिन एक वक्त था, जब उनके पास कहीं ट्रेवल करने के लिए भी पैसे नहीं थे। वो 15 किलोमीटर चलकर ही काम पर जाती थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, वो वर्ली से चलकर पृथ्वी थिएटर जाती थीं। उनका पहला प्ले आत्मकथा था और इसके लिए उन्हें बस 50 रुपए मिलते थे।

पिता थे फिल्ममेकर

---विज्ञापन---

रुपाली गांगुली के आर्थिक हालात पहले बहुत खराब थे। साथ ही उनके पिता अनिल गांगुली एक फिल्ममेकर थे। उन्होंने मशहूर एक्टर धर्मेंद्र के साथ मिलकर कुछ फिल्में बनाईं और इस दौरान उनको पैसा का भारी नुकसान हुआ। फिर धीरे-धीरे रुपाली ने घर की जिम्मेदारी ली और प्ले के बाद उन्हें टीवी से ऑफर आने लगे।

अनुपमा के लिए लेती हैं इतनी फीस

रुपाली ने ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में मोनिशा साराभाई का रोल प्ले किया। उन्होंने परवरिश, संजीवनी जैसे शोज में भी काम किया है। साल 2020 में स्टार प्लस के शो ‘अनुपमा’ में लीड रोल प्ले कर रही हैं। ये उनका अब तक का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला शो है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस इस शो के लिए 3 लाख रुपए प्रति एपिसोड चार्ज करती हैं। अनुपमा के बाकि कास्ट की अगर बात करें तो गौरव खन्ना को प्रति एपिसोड के लिए 1.5 लाख मिल रहे हैं। गौरव खन्ना शो में अनुज कपाड़िया का रोल प्ले कर रहे हैं। सुंधाशु पांडे सीरियल में वनराज शाह का रोल निभा रहे हैं, इसके लिए उन्हें प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपए मिलते हैं।

HISTORY

Edited By

Shubrangi Goyal

First published on: Feb 04, 2024 08:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें