---विज्ञापन---

Anupamaa में शुरू होगी नई कहानी? Rupali Ganguly के शो छोड़ने की वजह क्या

Reason Reveal Behind Rupali Ganguly Quit Anupamaa: टीवी शो अनुपमा किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहता है। अब खबर है कि रूपाली गांगुली इस शो को छोड़ने जा रही हैं। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है?

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 4, 2025 14:20
Share :
rupali ganguly to quit anupama reason revealed behind leave rajan shahi show
Rupali Ganguly. File Photo

Reason Reveal Behind Rupali Ganguly Quit Anupamaa: राजन शाही का टीवी शो ‘अनुपमा’ पिछले काफी दिनों से TRP में खोता जा रहा है। शो में जब से राही, माही और प्रेम का लव ट्रायएंगल शुरू हुआ है, दर्शक इसे कुछ खास पसंद नहीं हर रहे हैं। अब खबर है कि पिछले करीब 5 साल से अनुपमा’ में लीड किरदार निभा रहीं रूपाली गांगुली भी इसे अलविदा कहने वाली हैं। इस खबर ने फैंस के कान खड़े कर दिए हैं। जाहिर है कि पिछले दिनों ही मेकर्स ने राही का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस अलीशा परवीन को अद्रिजा रॉय से रिप्लेस कर दिया। अब रूपाली गांगुली के शो छोड़ने की खबर आ रही है।

रूपाली गांगुली के कम हुए सीन्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘अनुपमा’ से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि रूपाली गांगुली अगले 3 महीने में इस शो को कभी भी छोड़ सकती हैं क्योंकि मेकर्स का पूरा फोकस इस वक्त राही, माही और प्रेम के लव ट्रायएंगल पर है। वह आगे की स्टोरी इसी के आधार पर बनाना चाहते हैं जिसके चलते रूपाली गांगुली के सीन्स भी काफी कम कर दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

अलीशा परवीन को किया बाहर

जाहिर है कि मेकर्स 15 साल का लीप लेकर आए थे, जिससे वह राही, माही और प्रेम का लव ट्रायएंगल दर्शकों को दिखा सकें। ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड्स की बात करें तो इस वक्त सबसे ज्यादा स्क्रीन टाइम राही और प्रेम का किरदार निभा रहे एक्टर्स अद्रिजा रॉय और शिवम खजूरिया को मिल रहा है। नए एपिसोड से रूपाली गांगुली के सीन्स काफी कम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Family Week में 5 मदर्स ने बदले बिग बॉस के समीकरण, किसे मिलेगा फायदा?

इस एक्ट्रेस के साथ किया रिप्लेस

शो ‘अनुपमा’ में 15 साल का लीप आने के बाद अनुपमा की गोद ली हुई बेटी राही का किरदार एक्ट्रेस अलीशा परवीन निभा रही थीं। हालांकि मेकर्स ने बिना कारण बताए रातों-रात उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिया था। उनकी जगह अद्रिजा रॉय को ले लिया गया। इस बात से अलीशा को भी बड़ा झटका लगा था।

पहले भी कई किरदार हुए बाहर

सिर्फ अलीशा परवीन ही नहीं इसके अलावा भी ‘अनुपमा’ से एक झटके में सारी पुरानी स्टारकास्ट बाहर हो गई थी। उनकी जगह पर नए एक्टर्स को तोषू, किंजल और पाखी के किरदार के लिए चुना गया। वहीं कई किरदार हमेशा हमेशा के लिए ‘अनुपमा’ से बाहर हो गए।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 04, 2025 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें