---विज्ञापन---

गुरुपर्व वाले दिन एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारियां, मिनटों में वायरल हुई बेबी की तस्वीर

Punjabi Actress Delievers Baby Boy: फेमस पंजाबी एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। इस खास पल को कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शेयर किया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 15, 2024 16:01
Share :
Rubina Bajwa
Rubina Bajwa

Punjabi Actress Delievers Baby Boy: पंजाबी एक्ट्रेस रुबिना बाजवा और गुरबक्ष चहल के परिवार में खुशियों ने दस्तक दी है। दोनों ने गुरुपर्व वाले दिन अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है। इस खुशखबरी को कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे का नाम भी रख दिया जो कैप्शन में फैंस के साथ शेयर किया। दोनों ने अपने बेबी बॉय का नाम ‘गुरबक्ष ‘वीर’ सिंह चहल जूनियर’ रखा है। इस कपल के ये खबर सोशल मीडिया पर शेयर करते ही हर तरफ से इन्हें बधाइयां मिलने लगी।

रुबिना और गुरबक्ष बने बेबी बॉय के माता-पिता

रुबिना और गुरबक्ष के लिए ये दिन खास तोहफा लेकर आया। दोनों की शादीशुदा जिंदगी में अब खुशियां आ गई हैं। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खबर को शेयर किया और लिखा ‘आज हमारे जीवन का सबसे बड़ा दिन है। 15 नवंबर 2024 को हमने अपने बेटे गुरबख्श ‘वीर’ सिंह चहल जूनियर का इस दुनिया में स्वागत किया है। शब्द उस एहसास को नहीं बयां कर सकते, जो हम इस पल में महसूस कर रहे हैं, लेकिन ये पल हमारे लिए भगवान का सबसे खूबसूरत आशीर्वाद है। हम पहली बार माता-पिता बनने के इस सफर को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। हम हर एक पल को संजोने के लिए तैयार हैं। सभी की शुभकामनाओं के लिए हम आभारी हैं और सबसे बढ़कर भगवान का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमें एक स्वस्थ बेटा दिया है, जिसने हमारी फैमिली को पूरा किया है। #सतनाम वाहेगुरु’

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Gurbaksh Singh Chahal (@gchahal)

कपल के पोस्ट पर आ रहीं बधाइयां

इस खुशी के मौके पर परिवार और दोस्तों ने कपल को बधाई दी है। जस्सी गिल, अखिल और निशा बानो जैसे पंजाबी स्टार्स की तरफ से उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। कपल के पोस्ट पर रुबिना की बहन सबरीना बाजवा ने कमेंट किया, ‘हैंडसम प्रिंस।’

इसी बीच एक फैन ने लिखा- ‘आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं!!!!!! गुरु पर्व की शुभकामनाएं और आपके बेटे को जन्मदिन मुबारक हो!! वो दुनिया को रोशन करें और मानवता को अच्छे कर्म करने की प्रेरणा दे।’ वहीं एक और फैन ने लिखा, ‘बेबी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद।’

रुबिना और गुरबक्ष ने जब किया प्रेग्नेंसी का ऐलान

आपको बता दें इससे पहले जून में रुबिना और गुरबक्ष ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया था। उस वक्त रुबिना का बेबी बम्प दिखाते हुए एक तस्वीर शेयर की गई थी, जिसमें लिखा था, ‘2024 वो साल बन गया है जिसने सब कुछ बदल दिया। रुबिना मेरी जान तुमने मुझे जन्मदिन का सबसे बेहतरीन तोहफा दिया है। रुबिना, तुम मेरी ताकत हो, मेरी साथी हो और अब तुम सबसे बेहतरीन मां बनने वाली हो। गौरतलब है कपल ने साल 2022 में एक दूसरे से शादी की थी। रुबिना बाजवा फेमस पंजाबी एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर नीरू बाजवा की बहन हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Digvijay Rathee पर गर्लफ्रेंड ने लगाया बड़ा आरोप, ब्रेकअप पर लगाई मुहर

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 15, 2024 04:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें