Rozlyn Khan: अभिनेत्री और यूट्यूबर रोजलिन खान ने कुछ दिनों पहले टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान के कैंसर पर सवाल उठाए थे। हाल ही में भी रोजलिन ने हिना के कैंसर पर तंज कंसा। इस बीच अब रोजलिन ने हिना के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की वाइफ के कैंसर पर भी सवाल उठाए हैं। आइए जानते हैं कि अब रोजलिन का क्या कहना है?
नवजोत सिंह सिद्धू की वाइफ
दरअसल, रोजलिन खान ने filmymantramedia को दिए एक इंटरव्यू में नवजोत सिंह सिद्धू की वाइफ नवजोत कौर के कैंसर पर बात करते हुए कहा कि पहले मैंने सिद्धू पाजी को देखा कि वो अपनी वाइफ के लिए कहते हैं कि उनकी वाइफ को स्किन डीप कैंसर था, स्टेज 4 कह रहे थे। रोजलिन ने आगे कहा कि उनके मुंह से एक शब्द निकला जो मैंने पकड़ लिया।
क्या बोलीं रोजलिन?
रोजलिन ने कहा कि सिद्धू पाजी ने कहा था कि उनकी वाइफ का कैंसर स्किन तक चला गया था। रोजलिन ने कहा कि जो कैंसर स्किन तक जाता है, वो स्टेज तीन का कैंसर होता है और स्टेज 4 नहीं है। रोजलिन ने कहा कि कुछ-कुछ चीजें उनके मुंह से निकलती हैं ना तो मैं वहीं पकड़ लेती हूं।
कैंसर के कई ग्रुप्स ज्वाइन किए हुए हैं
रोजलिन ने कहा कि मैंने कैंसर को बहुत करीब से देखा है और मैं आमने-सामने बैठी हूं। मैंने कितने कैंसर के मरीजों के साथ बात की है। अगर आप मेरा इंस्टाग्राम देखोगे, तो मुझे लगता है कि 70-80 मरीज होंगे, जिनके साथ मेरी रेगुलरली बात होती रहती है। मैंने कैंसर के कई ग्रुप्स भी ज्वाइन किए हुए हैं। अगर किसी को कभी कोई परेशानी होती है, तो मेरे डॉक्टर्स खुद मेरा नंबर पास ऑन करते हैं कि ये स्टेज 4 वाली है, देखो कैसे जी रही है अपनी लाइफ?
हिना खान के कैंसर पर सवाल
गौरतलब है कि रोजलिन खान बीते कुछ टाइम से सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, कुछ टाइम पहले रोजलिन ने हिना खान के कैंसर पर सवाल उठाए थे। इतना ही नहीं बल्कि रोजलिन ने हाल ही में भी filmymantramedia को दिए एक इंटरव्यू में हिना खान के कैंसर के बारे में बात की।
चर्चा में रहती हैं हिना खान
इस दौरान रोजलिन ने कहा कि वो कैंसर के बारे में अवेयरनेस फैला रही हैं, लेकिन आज तक अवेयरनेस के बारे में उन्होंने एक शब्द भी नहीं बताया। इसके अलावा भी रोजलिन ने कई बातें कही। गौरतलब है कि हिना खान ने बीते साल बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। हालांकि, हिना अक्सर अस्पताल से अपनी फोटोज भी शेयर करती रहती हैं।
यह भी पढ़ें- Mamta Kulkarni को किसने दिए थे 2 लाख रुपये? महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देने के बाद किया खुलासा