Ankita Lokhande FIR: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्हें मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन खान ने अपमानजनक और डिफेमेटरी पोस्ट लिखने के आरोप में अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है। इस विवाद ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है और ये मामला अब काफी सुर्खियों में है।
रोजलिन ने क्या कहा?
रोजलिन खान ने इस मामले पर अपनी बात रखते हुए दैनिक भास्कर को बताया कि अंकिता ने उन्हें सोशल मीडिया पर अपमानित किया। रोजलिन ने कहा ‘मैंने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें मैंने हिना खान से संबंधित कुछ सवाल किए थे।
इस पर अंकिता लोखंडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए मुझे गिरी हुई कहकर मेरी सोच पर हमला किया। ये पूरी तरह से मेरे चरित्र पर की गई हमला था, जो मुझे स्वीकार नहीं था।’ रोजलिन का कहना है कि वो अंकिता से कभी भी व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलीं और वो किसी तरह से उनके जीवन में शामिल नहीं थीं।
मेंटल और इमोशनल हर्ट होने का दावा
रोजलिन ने बताया कि वो इस घटना से मानसिक और भावनात्मक रूप से आहत हुईं। उन्होंने कहा कि ‘मैंने बस हिना से कुछ सवाल किए थे कि क्या कैंसर के इलाज के बाद कोई स्कूबा डाइविंग कर सकता है। ये सवाल मैंने सिर्फ अपनी चिंताओं के आधार पर उठाया था, लेकिन हिना या उनके समर्थक इसे गलत तरीके से ले रहे हैं। मैं खुद कैंसर का इलाज करवा चुकी हूं और इस प्रक्रिया के बारे में जानती हूं।’
इंस्टाग्राम पर बढ़ी ट्रोलिंग
रोजलिन ने ये भी बताया कि हिना खान के फेवर में लोग अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं और उनका मानसिक शोषण किया जा रहा है। उनका कहना है कि अब इस मुद्दे में और लोग भी शामिल होंगे और उनके खिलाफ टिप्पणी करेंगे। इस मामले में अंकिता लोखंडे ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, हालांकि रोजलिन के वकील ने साफ किया कि ये मामला पूरी तरह से कानूनी है और उनकी फाइट सिविल नहीं बल्कि क्रिमिनल डिफेमेशन केस के तहत की जा रही है।
अंकिता की पोस्ट का कंट्रोवर्शियल बयान
इस मामले की शुरुआत तब हुई जब अंकिता लोखंडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोजलिन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘कैसे कोई इतना नीचे गिर सकता है? ये बहुत ही घटिया है।’ उन्होंने इस पोस्ट में यह भी दावा किया कि हिना खान की स्थिति को लेकर रोजलिन ने गलत बयान दिए थे। अंकिता का ये पोस्ट विवाद को और बढ़ा गया, जिससे मामला और भी गर्म हो गया।
यह भी पढ़ें: India’s Got Latent: विवाद के बाद समय रैना ने उठाया बड़ा कदम, बोले- मेरा मकसद…