Rohit Shetty Recalls Horrific Incident: रोहित शेट्टी की फिल्मों में आप अक्सर गाड़ियां उड़ते हुए या उनमें आग लगते हुए देखते होंगे। ये सीन देखने में दिलचस्प और आसान लगते हैं। लेकिन असल में इन्हें फिल्माना कितना मुश्किल है और ऐसे सीन करने में कितना खतरा होता है अब रोहित शेट्टी ने उसे लेकर बात की है। उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (Chennai Express) का एक भयानक किस्सा सुनाया है।
खुद को रोहित शेट्टी ने रूम में कर लिया था लॉक
‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के सेट पर एक ऐसा हादसा हो गया था जिसके बाद सदमे में आकर रोहित शेट्टी ने खुद को अपने कमरे में लॉक कर दिया। न तो वो बाहर आए और न ही किसी को अंदर आने दिया। अब ऐसा क्या हुआ जिसके बाद रोहित शेट्टी खुद को बंद करने पर मजबूर हो गए ये भी उन्होंने खुद ही रिवील कर दिया। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए बताया, ‘चेन्नई एक्सप्रेस में एक सीन था गाड़ी को उड़ना था और ऐसे में गाड़ी में एक छोटा-सा ब्लास्ट भी लगाया था कि गाड़ी उड़ती है और गाड़ी आग पकड़ लेती है।’
सेट पर गाड़ी ने पकड़ ली थी आग
उन्होंने कहा, ‘जब हम इस तरह की कोई चीज करते हैं तो हम पेट्रोल, टैंक वगैरह सब निकाल लेते हैं, ताकि फायर न पकड़े। तो जब उस गाड़ी से टैंक निकाल रहे थे तो गलती से पेट्रोल लीक हो गया और निकलकर नीचे चेसी पर आ गया। जो गाड़ी हम यूज कर रहे थे उसमें एक रिजर्व्ड टैंक था, जिसके बारे में हमें पता नहीं था क्योंकि ये इम्पोर्टेड कार थी। तो उसमें भी थोड़ा पेट्रोल रह गया था। तो शॉट खत्म हुआ, गाड़ी लैंड हुई, सब कुछ हुआ। हम फायर बुझाने गए, फायर बुझ भी रही थी, एक चिंगारी उड़कर पीछे की तरफ गई और उसने एकदम आग पकड़ ली और ड्राइवर अंदर था।’
यह भी पढ़ें: Salman Khan के पिता Salim Khan को धमकी देने वाली महिला को पुलिस ने धर दबोचा, वीडियो वायरल
एक गलती से बन आई थी ड्राइवर की जान पर
उन्होंने खुलासा किया कि उस ड्राइवर का नाम शंकरण था, जो उनके पिता के साथ भी काम कर चुके थे। इस हादसे के बाद सभी लोग पैनिक कर गए। सब लोग भागे और गाड़ी को सीधा करने लगे और उसे बाहर निकाला। रोहित ने कहा, ‘चिंगारी ने कुछ सेकंड में आग पकड़ ली। खुशकिस्मती से फायर ब्रिगेड वगैरह सब कुछ थी। गाड़ी को सीधा नहीं कर सकते थे क्योंकि आग लगी हुई थी। आग बुझाई, शीशे तोड़कर उन्हें किसी तरह से बाहर निकाला। उनके हाथ जल गए थे। ये बेहद शॉकिंग था क्योंकि यही सब बहुत साल पहले मेरे पिता के साथ हुआ था। एक-आधे घंटे के लिए ये हादसा मुझे ट्रिगर्ड हुआ, लेकिन फिर खुद को संभाला, उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए। अब वो ठीक हैं और हमारे साथ ही हैं।’