Roadies Double XX: एमटीवी रोडीज में ऑडिशन का दौर अब खत्म हो चुका है। अगले हफ्ते से कंटेस्टेंट्स के बीच रोडीज बनने के लिए जर्नी शुरू हो जाएगी। इससे पहले रविवार के लेटेस्ट एपिसोड में चारों गैंग लीडर्स को रणविजय सिंह ने सबसे बड़ी जिम्मेदारी का काम सौंपा। इस दौरान उनके कहा गया कि वह अपनी टीम में सिर्फ 4 लड़के और 4 लड़कियों को रख सकते हैं। जो कंटेस्टेंट्स एक्स्ट्रा हैं, उन्हें अपनी टीम से बाहर करना होगा।
शो के दौरान रणविजय सिंह ने बताया कि चारों गैंग लीडर्स को अपनी-अपनी टीम से दो-दो कंटेस्टेंट्स को बाहर करना होगा और उन्हें कॉमन पूल में रखना होगा। अगर किसी गैंग लीडर के पास कमी है, जो वह कॉमन पूल से अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को अपनी टीम में ले सकता है। आइए जानते हैं कि वह 8 कंटेस्टेंट्स कौन हैं, जिन्होंने ऑडिशन में पूरी मेहनत करते हुए शो में अपनी जगह बनाई थी।
एल्विश यादव
रोडीज डबल क्रॉस के दौरान गैंग लीडर एल्विश यादव ने सबसे ज्यादा बोली लगाते हुए अपने रोडी को चुना था। उनकी टीम में एक से एक धुरंधर लड़कियां थीं। एल्विश ने लड़कियों में निष्ठा को बाहर करने किया और लड़कों में जय को बाहर किया जिसके लिए एल्विश ने महंगी बोली लगाई थी। इस तरह उनके 8 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में सुरुचि, शुभांगी, देवांशी, हिना, हरताज, कुशाल, विनोद और योगेश शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: Bloodhounds’ की एक्ट्रेस कौन? जिनकी 24 साल में मौत, घर में मिली डेड बॉडी
रिया चक्रवर्ती
गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती ने अपनी टीम से लड़कों में जिस कंटेस्टेंट को बाहर किया वह सईद अजहर रहे। वहीं लड़कियां उनके पास पहले से 4 थीं। इस तरह उनके 8 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में आशू, अनुष्का, प्रिया, यश्वी, ऋषभ, रोहित, चार्ली और योगेश शामिल हुए।
प्रिंस नरूला
गैंग लीडर प्रिंस नरूला की टीम में लड़कियों में बैलेंस, सिमरन, आशू और सरूचि शामिल थीं। इस दौरान उन्हें दो लड़कों को टीम से बाहर करना था। प्रिंस ने अपनी टीम से फैजल और दक्ष को बाहर किया। इस तरह उनके 8 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में किलिंगपी, गुंजन, निशि,अलीफा, बैलेंस, मनु, जोए और आकाश शामिल हुए।
नेहा धूपिया
सबसे आखिरी में नेहा धूपिया ने अपनी टीम से दो कंटेस्टेंट्स को बाहर किया। इनमें से एक कंटेस्टेंट की नेहा ने अदला-बदली की। नेहा ने रमनदीप को बाहर करते हुए कॉमन पूल से सईद अजहर को अपनी टीम में लिया जबकि लड़कियों में दिव्या को बाहर किया। इस तरह उनके 8 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में सिमरन, जिमी, रश्मिता, रुचिता, हर्ष, मनमीत, सर्दइ और जोरावर सिंह शामिल रहे।