आरजे महवश सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के संग शेयर भी करती हैं। इस बीच अब यूजी चहल और महवश फिर से चर्चा में हैं। ये तो सभी जानते हैं कि लंबे टाइम से दोनों के डेटिंग रूमर्स उड़ रहे हैं। इस बीच अब दोनों का एक जैसा पोस्ट भी चर्चा में आ गया है। अपने पोस्ट में दोनों ने इंडिया के फ्यूचर की बात की है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मसला?
महवश ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, महवश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो पोस्ट शेयर की है, उसमें उन्होंने लिखा है कि फ्यूचर ऑफ इंडिया और इसके साथ ताली बजाने वाला इमोजी, बाप रे… क्या क्रेजी सेंचुरी है @vaibhav_sooryavanshi09। इसके अलावा अगर यूजी के पोस्ट की बात करें तो उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने वैभव की फोटो शेयर की है और लिखा है कि भारत अपना फ्यूचर देख रहा है, क्या सेंचुरी है, टेक आ बो बॉय।

RJ Mahvash
एक जैसा-सा कैप्शन
गौरतलब है कि महवश और चहल दोनों ने ही अपने पोस्ट में एक जैसा कैप्शन लिखते हुए वैभव सूर्यवंशी को बधाई दी है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये वैभव सूर्यवंशी कौन हैं? तो आपको बता देते हैं कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया। वैभव ने इस मुकाबले में कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले।

Yuzi Chahal
वैभव ने 35 बॉल में मारी सेंचुरी
इतना ही नहीं बल्कि वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। बता दें कि वैभव ने 35 बॉल में सेंचुरी मारी है। इसके अलावा वैभव को मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है और महवश और यूजी ने वैभव को इसी चीज की बधाई दी है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार कर वैभव की बातें हो रही हैं।
यह भी पढ़ें- Salman Khan का ये अंदाज देखा क्या? शर्टलेस होकर आए भाईजान, तो लोगों ने यूं किया रिएक्ट