---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘किसी का पति चुराना…’, RJ Mahvash ने खोली ‘चीटिंग’ की किताब, चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का वीडियो वायरल

RJ Mahvash: पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आरजे महवश किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक आरजे की चर्चा होती है। इस बीच आरजे का वीडियो लाइमलाइट में है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 28, 2025 21:32
RJ Mahvash
RJ Mahvash ने शेयर किया वीडियो। image credit- instagram

RJ Mahvash: पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आरजे महवश सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। महवश खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बीच अब आरजे ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो सुर्खियों में आ गया है। इस पोस्ट में महवश ‘चीटिंग’ पर बात करती नजर आ रही हैं। यूजर्स भी महवश के इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि आरजे ने इस पोस्ट में ऐसा क्या शेयर कर दिया है?

आरजे महवश ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में महवश ने बताया है कि क्या-क्या करना चीटिंग है? आरजे ने वीडियो में कहा कि किसी को सीक्रेट मैसेज करना चीटिंग है। किसी के मैसेज डिलीट करना चीटिंग है। अपने एक्स से छुपकर बात करना चीटिंग है। जिम के शर्टलेस लड़कों को आग वाला इमोजी भेजना चीटिंग है।

---विज्ञापन---

क्या बोलीं महवश?

महवश ने आगे कहा कि अपनी स्नैपचैट आईडी उससे छुपाना चीटिंग। कोई हॉट कपल साइड से निकले, तो उसे घूर-घूरकर घर तक छोड़कर आना चीटिंग। ऐसे लोगों से बस दोस्ती करना जो तुम्हें हॉट लगते हैं, आई कैंडीज चीटिंग। छुप-छपुकर मिलना चीटिंग। इस पोस्ट को शेयर करते हुए महवश ने एक लंबा-चैड़ा कैप्शन भी लिखा है। महवश के इस पोस्ट पर अब यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

यूजर्स ने किया ट्रोल

एक यूजर ने आरजे के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि शादीशुदा लड़के के साथ रहना भी चीटिंग। दूसरे यूजर ने कहा कि शादीशुदा लड़के का डिवोर्स कराना भी चीटिंग। तीसरे यूजर ने लिखा कि रिलेक्स गाइज चहल को बता रही है। एक और यूजर ने कहा कि किसी के पति को चुराना चीटिंग पीरियड। एक अन्य यूजर ने लिखा कि और दूसरे लोगों के हसबैंड को चुराना वो भी चीटिंग। एक अन्य यूजर ने कहा कि चीटिंग तो यूजी भाई ने भी किया है।

RJ Mahvash

क्या बोले नेटिजंस?

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि किसी का पति चुराना, चीटिंग? इस यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए आरजे महवश ने लिखा कि मैंने चुराया नहीं, इसलिए मैंने नहीं पता कि किसी का पति चुराना चीटिंग। एक और यूजर ने लिखा कि वो लंदन जाए और पीछे-पीछे जाना चीटिंग। एक और ने कहा कि धनश्री के साथ चीटिंग किया है। इस तरह के कमेंट्स यूजर्स ने आरजे के पोस्ट पर किए हैं।

यह भी पढ़ें- Medha Rana कौन हैं, जो बनी Border 2 की पहली हीरोइन, निभाएंगी इस स्टार की वाइफ का रोल

First published on: Jul 28, 2025 09:32 PM

संबंधित खबरें