---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘वो बहुत केयरिंग…’, डेटिंग रूमर्स के बीच Yuzvendra Chahal के लिए क्या बोलीं RJ Mahvash?

आरजे महवश और युजवेंद्र चहल डेटिंग रूमर्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। ये बात अलग है कि दोनों में से किसी ने रूमर्स की पुष्टि नहीं की। इस बीच महवश ने कुछ ऐसा कहा जो लोगों का ध्यान खींच रहा है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 19, 2025 11:55
rj mahvash called yuzvendra chahal most caring person amid dating rumors
RJ Mahvash And Yuzvendra Chahal File Photo

इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश पिछले काफी वक्त से डेटिंग रूमर्स को लेकर लोगाें का ध्यान खींच रहे हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि चहल और महवश ने अपने रिश्ते की ऑफिशियली पुष्टि कभी नहीं की। ये बात अलग है कि आरजे महवश किसी न किसी स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में आ जाती हैं और दोनों के डेटिंग रूमर्स को फिर से हवा मिल जाती है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है, जब चहल को लेकर आरजे महवश ने कुछ ऐसा कहा जो लोगों का ध्यान खींच रहा है।

युजवेंद्र चहल के लिए क्या बोलीं आरजे महवश?

बता दें कि आरजे महवश कुछ दिन से डेंगू से जूझ रही हैं। अस्पताल में एडमिट वह अपनी हेल्थ पर आए दिन अपडेट देती रहती हैं। इस बीच उन्होंने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को लेकर बात की। इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि चहल की कौन सी एक चीज है, जिसे वह हासिल करना चाहेंगी? इस पर महवश ने कहा, ‘उनकी अच्छाई और उनका स्वभाव।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 28 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करने पर Kamal Hassan हो रहे ट्रोल, Thug Life का ट्रेलर देख भड़के लोग

डेटिंग रूमर्स को फिर मिली हवा

आरजे महवश ने आगे कहा, ‘वह एक महान और सबसे ज्यादा केयरिंग करने वाले इंसान हैं। वह हमेशा अपने लोगों के लिए मौजूद रहते हैं। इसलिए मैं उनका स्वभाव चुराना चाहूंगी।’ महवश का ये बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है। यही नहीं एक बार फिर युजवेंद्र चहल के साथ उनके डेटिंग रूमर्स को हवा मिल गई है।

PBKS की जीत पर दी थी बधाई

इससे पहले आरजे महवश ने IPL 2025 मैच के दौरान CSK के खिलाफ PBKS की जीत पर पोस्ट करते हुए युजवेंद्र चहल के लिए एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘अपने लोगों का हर मुश्किल वक्त में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सभी यहां आपके लिए हैं चहल।’ वहीं महवश की इस पोस्ट पर चहल ने रिप्लाई दिया था कि ‘आप लोग मेरी रीढ़ हैं! मुझे हमेशा ऊंचा खड़ा रखने के लिए शुक्रिया।’

First published on: May 19, 2025 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें