बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक सारा की चर्चा सुनने को मिल ही जाती है। इस बीच अब खबर है कि सारा अली खान आईपीएल 2025 में परफॉर्म करेंगी। जी हां, सारा को लेकर IndianPremierLeague ने जानकारी दी है। हालांकि, आईपीएल में सारा परफॉर्म करने वाली हैं, इस खबर के बाद राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी रियान पराग ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं? अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर रियान क्यों ट्रोल हो रहे हैं? तो आइए जानते हैं…
30 मार्च को गुवाहाटी में परफॉर्म करेंगी सारा अली खान
दरअसल, जबसे IndianPremierLeague ने सारा अली खान को लेकर जानकारी दी है कि वो 30 मार्च को गुवाहाटी में लाइव परफॉर्म करेंगी। इसके बाद से ही रियान को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। एक यूजर ने रियान को लेकर कहा कि अब तो रियान पराग अकेले 300 बनाएगा। दूसरे यूजर ने कहा कि रियान पराग और इसके साथ हंसने वाला इमोजी शेयर किया है।
Ab toh Riyan Parag akela 300 banayega https://t.co/yEtRUYpQEH
— Sagar (@sagarcasm) March 28, 2025
---विज्ञापन---
you know whopic.twitter.com/9IUa6ivvDy https://t.co/O4vnW1vXL5
— Ahaa Aditya (@ahaa_aditya) March 28, 2025
लोगों ने क्या कहा?
वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा कि ले रियान पराग। एक और यूजर ने कहा कि रियान पराग ग्राउंड की जगह ड्रेसिंग रूम में ही परफॉर्म करेगा। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस सोशल मीडिया पर किए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मसला क्या है, जो रियान इतने ट्रोल हो रहे हैं, तो आपको बता देते हैं कि ये मामला साल 2024 के यूट्यूब सर्च विवाद से जुड़ा हुआ है।
*le Riyan Parag https://t.co/I3V2tMH2pk pic.twitter.com/aQYo4kh5zT
— Charismatic (@swapnilarsekar) March 28, 2025
RIYAN PARAG ground ki jagah dressing room me hi performance karega phir to. https://t.co/i3S82GAGK7
— 🩺 Doc_dexa 💉 (@_Struggler_boy) March 28, 2025
क्या है ट्रोल करने की वजह?
जी हां, साल 2024 में एक लाइवस्ट्रीम के दौरान रियान पराग ने गलती से अपनी सर्च हिस्ट्री दिखा दी थी। इस दौरान सारा अली खान और अनन्या पांडे से जुड़ी एक अजीब सा सवाल दिखा था। बस फिर क्या था, इसके बाद तो यूजर्स ने इस बात को पकड़ लिया और इंटरनेट पर इसकी जमकर चर्चा हुई। इस दौरान सोशल मीडिया पर खूब मीम्स और जोक्स वायरल हुए।
यह भी पढ़ें- सिकंदर का ‘हम आपके बिना’ गाना रिलीज, 1 मिनट 40 सेकंड के सॉन्ग पर यूजर्स का क्या कहना?