Rituparna Sengupta’s Mother Died: जानी मानी एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता की मां नंदिता सेनगुप्ता ने शनिवार दोपहर तीन बजे हास्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली। नंदिता की मृत्यु 77 साल की उम्र में हुई। बता दें कि किडनी की समस्या के कारण कई दिनों से बीमार चल रही थीं। लगभग 15 दिनों से उन्हें कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां वह वेंटिलेटर पर थीं। बताया जा रहा है कि किडनी की समस्या के नंदिता कई अन्य बीमारियों से भी जूझ रही थीं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
15 दिनों से वेंटिलेटर पर थी नंदिता
एक्ट्रेस रितुपर्णा कई दिनों से अपनी मां की बीमारी को लेकर परेशान थीं और वे अपना ज्यादातर समय अपनी मां के साथ अस्पताल में बिता रही थीं। बता दें कि रितुपर्णा ने 7 नवंबर को बताया कि वह अपने जन्मदिन के दिन खुश नहीं है, क्योंकि उनकी मां बीमार है। हालांकि इसके बाद रितुपर्णा की मां नंदिता सेनगुप्ता गंभीर रूप से बीमार पड़ गईं, जिसके बाद उनको तुरंत कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसके बाद वह पिछले 15 दिनों से वेंटिलेटर पर थीं। एक्ट्रेस ने अपनी मां की बीमारी के बारे में खुद मीडिया को बताया और कहा कि वह लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रही थीं। हाल ही में ये समस्या और भी बढ़ गई है, उन्हें लगातार डायलिसिस कराना पड़ता था।
अन्य परेशानियों से जूझ रही थीं नंदिता
रितुपर्णा ने बताया कि उनकी मां किडनी के साथ-साथ सांस की भी समस्या से भी परेशान थीं। शनिवार को दोपहर तीन बजे एक्ट्रेस की मां ने आखिरी सांस ली। अभिनेत्री रितुपर्णा और उनके भाई शहर में हैं, लेकिन रितुपर्णा के पति संजय चक्रवर्ती और बेटी रिशना चक्रवर्ती कोलकाता में नहीं हैं। रितुपर्णा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपनी मां के निधन की जानकारी दी।
रितुपर्णा सेनगुप्ता की असिस्टेंट शर्मिष्ठा मुखोपाध्याय ने कहा कि रितुपर्णा अपनी मां की मृत्यु के कारण मानसिक रूप से टूट गई हैं। बुरी खबर मिलने के बाद रितु के करीबी लोग अस्पताल पहुंचे। वह हमेशा इमोशनली अपनी मां पर निर्भर रहती आई हैं। इसलिए अपनी मां की मृत्यु के बाद उन्होंने बोलने की क्षमता खो दी।
यह भी पढ़ें – करोड़ों की फीस लेने वाले इस एक्टर ने किस फिल्म के लिए नहीं लिया एक पैसा? Subhash Ghai का बड़ा खुलासा