Ritesh Singh: ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों राखी ही नहीं बल्कि उनके एक्स पति रितेश सिंह भी चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी लाइमलाइट में हैं। इस बीच अब रितेश सिंह ने कुछ ऐसा शेयर किया है, जिससे सोशल मीडिया पर फिर से इनको लेकर बातें होने लगी है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है मामला?
रितेश सिंह ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, रितेश सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो सुर्खियों में है। इस पोस्ट में रितेश ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो कह रहे हैं कि इंडिया में भी बहुत सारे लड़के हैं और पाकिस्तान, हिंदुस्तान की बात नहीं है। इंडिया के लोगों ने उनको बहुत प्यार दिया है, तो इंडिया का लड़का होना चाहिए।

Ritesh Singh
क्या बोले रितेश?
वीडियो में रितेश आगे कहते हैं कि अगर ऐसा है, तो आप मुझे बताएं और मैं ओपनली पूछता हूं कि जितनी पाकिस्तान की एक्ट्रेस हैं अगर वो इंडिया के लड़के से शादी करना चाहती हैं, स्पेशली मैं ही इनटरेस्टेड हूं हानिया में। अगर आप बताएं, हानिया को मेरे से अच्छा लड़का मिल जाएगा, तो बता दें। रितेश ने इस वीडियो को सात फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था, जिस पर यूजर्स ने जमकर अपना रिएक्शन दिया था।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
राखी सावंत तीसरी शादी को लेकर चर्चा में
गौरतलब है कि राखी सावंत, हानिया आमिर और रितेश सिंह कुछ दिनों से चर्चा में हैं। राखी सावंत अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में आई थी और इसी बीच राखी ने हानिया को चैलेंज दिया था, तो वो भी चर्चा में थी। वहीं, अगर रितेश सिंह की बात करें तो जब पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने राखी को तीसरी शादी के लिए प्रपोज किया था और फिर यू-टर्न लिया था, तो रितेश ने डोडी पर पलटवार किया था।
अक्सर होते हैं ट्रोल
तभी से ये सब चर्चा में बने हुए हैं और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी हो चुके हैं, लेकिन फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं और इंटरनेट पर कुछ ऐसा शेयर कर देते हैं, जिससे लोग भी इन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हटते हैं।
यह भी पढ़ें- Guru Randhawa के सिर पर आई चोट, चेहरे पर भी दिखे निशान, सिंगर की फोटो देख टेंशन में फैंस