---विज्ञापन---

‘मैं शर्मिंदा हूं…’, पहली फिल्म Bobby के लिए मिले अवॉर्ड को लेकर Rishi Kapoor ने खोला था ये ‘गंदा’ राज

Rishi Kapoor Birth Anniversary: कपूर परिवार में जन्में अपने दौर के मोस्ट हैंडसम ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत 20 साल की उम्र में पिता राज कपूर (Raj Kapoor) के निर्देशन में बनी ‘बॉबी’ (Bobby) से की थी। फिल्म में उनके साथ 16 साल डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) नजर आई थी। साल […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Sep 4, 2023 06:23
Share :
Rishi Kapoor Birth Anniversary
Rishi Kapoor Birth Anniversary

Rishi Kapoor Birth Anniversary: कपूर परिवार में जन्में अपने दौर के मोस्ट हैंडसम ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत 20 साल की उम्र में पिता राज कपूर (Raj Kapoor) के निर्देशन में बनी ‘बॉबी’ (Bobby) से की थी। फिल्म में उनके साथ 16 साल डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) नजर आई थी। साल 1973 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी साबित हुई थी। फिल्म के गाने लोगों को खूब पसंद आए थे। उस फिल्म के गाने ‘झूठ बोले कौआ काटे’ और ‘हम तुम एक कमरे में बंद हो’ आज भी लोग गुनगुनाते हैं। इस फिल्म के लिए  ऋषि कपूर को कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था।

इन्हीं में से एक साल 1974 में आयोजित फिल्मफेयर पुरस्कार (Filmfare Award) भी था, जिसमें ऋषि कपूर को ‘ ‘बॉबी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अवॉर्ड मिला था। हालांकि, इस अवॉर्ड से एक ऐसा राज जुड़ा है, जो ऋषि कपूर के साथ उनके जीने तक जुड़ा रहा, जिसका जिक्र उन्होंने अपनी एक किताब ‘खुल्लम खुल्ला’ में भी किया।

---विज्ञापन---
Bobby (1973) (Credit - Google)

Bobby (1973) (Credit – Google)

यह भी पढ़ें: खत्म हुई दुश्मनी! Gadar 2 की सक्सेस पार्टी में साथ नजर आए ‘डर’ के राहुल और सुनील; देखें VIDEO

पहली ही फिल्म के लिए मिला था बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की फिल्म ‘बॉबी’ के साथ सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जंजीर’ (Zanjeer) भी उसी साल रिलीज हुई थी। ऐसे में ज्यादातर लोगों और फिल्म क्रिटिकर्स का यही मानना था कि फिल्मफेयर पुरस्कार ‘जंजीर’ के लिए अमिताभ बच्चन को ही मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये अवॉर्ड ‘बॉबी’ के लिए ऋषि कपूर की झोली में आ गिरा, जिनसे सभी को हैरान कर दिया था।

---विज्ञापन---
Amitabh Bachchan Zanjeer (1973) (Credit - Google)

Amitabh Bachchan Zanjeer (1973) (Credit – Google)

Rishi Kapoor ने खरीदा था Bobby के लिए अवॉर्ड

हालांकि, उस समय इस बात ने सभी को हैरान किया था, लेकिन इस बात से खुद ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भी काफी परेशान हो गए थे, क्योंकि वो भी ये जानते थे कि ऐसा नहीं होना चाहिए था और इस बात खुलासा उन्होंने अपनी किताब ‘खुल्लाम खुल्ला’ में किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘मैं इस बात के लिए शर्मिंदा हूं कि मैंने वो अवॉर्ड खरीदा था’।

Rishi Kapoor Book Khullam Khulla (Credit - Google)

Rishi Kapoor Book Khullam Khulla (Credit – Google)

30 हजार में खरीदा था अवॉर्ड

एक्टर ने अपनी किताब में बताया था कि ‘एक PR ने उनसे कहा था कि सर 30 हजार दे दो, तो मैं ये अवॉर्ड आपको दिलवा दूंगा’। उन्होंने आगे बताया कि ‘इस बात को सुनने के बाद उन्होंने बिना सोचे समझे पैसे दे दिए थे और वो अवॉर्ड खरिद लिया था’। आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन ये कहना भी गलत नहीं होगा कि उन्होंने अपने करियर में मरते दमतक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Sep 04, 2023 06:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें