---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Rise and Fall के विनर बने अर्जुन बिजलानी, आरुष भोला को हराकर जीती ट्रॉफी!

Rise and Fall Winner: एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' के विनर का नाम सामने आ गया है. आरुष भोला और आकृति नेगी को पछाड़कर अर्जुन बिजलानी विनर बन गए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 17, 2025 12:00
rise and fall winner
'राइज एंड फॉल' के विनर बने अर्जुन बिजलानी

Rise and Fall Winner: अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के ग्रैंड फिनाले के लिए ऑडियंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रही है. 42 दिन पहले शुरू हुए इस शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के नाम पहले ही सामने आ गए थे. आरुष भोला, अरबाज पटेल, अर्जुन बिजलानी, आकृति नेगी और धनश्री वर्मा अपने स्ट्रॉन्ग गेम की वजह से फाइनलिस्ट बने. इन 5 कंटेस्टेंट्स में से अर्जुन बिजलानी ने शो जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. शो के पहले दिन से ही अर्जुन बिजलानी की हाइप ऑडियंस के बीच बनी हुई थी.

कौन बना विनर?

शो को विनर मिल गया है. अर्जुन बिजलानी ने ट्रॉफी जीतते हुए 28 लाख 10 हजार की मोटी रकम भी अपने नाम कर ली है. आरुष भोला, आकृति नेगी, धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल को हरा दिया है. शो में अर्जुन ने पहले ही दिन से साबित कर दिया था कि उनके अंदर विनर बनने की क्वालिटी हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Rise and Fall के फिनाले में पवन सिंह ने भोजपुरी गानों का लगाया तड़का, धनश्री-आकृति संग लगाए ठुमके

पवन सिंह का डांस

वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी राइज एंड फॉल का क्रेज देखने को मिल रहा है. पवन सिंह भी ग्रैंड फिनाले में भोजपुरी गानों पर डांस का तड़का लगाते नजर आने वाले हैं. वहीं पवन सिंह के साथ-साथ शो की फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स धनश्री वर्मा और आकृति नेगी भी डांस करती दिखाई देंगी. सोशल मीडिया पर पवन सिंह, धनश्री वर्मा और आकृति नेगी का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस इस परफॉर्मेंस के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Rise and Fall: मनीषा रानी की गेम कैसे हुई एक्सपोज? अर्जुन-अरबाज के सामने फुस्स हुई हर चाल

कहां देखें फिनाले?

बता दें पवन सिंह और संगीता फोगाट को ‘राइज एंड फॉल’ बीच में ही छोड़ना पड़ा था. पवन सिंह ने जहां शो में सिर्फ गेस्ट के तौर पर पार्टिसिपेट किया था, वहीं दूसरी ओर संगीता फोगाट के ससुर के अचानक निधन होने की वजह से उन्होंने शो को बीच में ही छोड़ दिया था. अब टॉप 6 में शामिल हुए नयनदीप रक्षित भी टॉप 5 की रेस से बाहर हो गए थे. शो के फिनाले में ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. शो के फिनाले को आप बाकी एपिसोड्स की तरह ही एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. 

First published on: Oct 17, 2025 10:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.