Rinku Singh Elvish Yadav Video Call: भारत में इस वक्त जश्न का माहौल है. 29 सितंबर यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद हर हिंदुस्तानी बेहद खुश है. भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया है. विनिंग शॉट लगाने वाले रिंकू सिंह भी सुर्खियों में बने हुए हैं. हर तरफ इस वक्त उनके आखिरी शॉट के ही चर्चे हो रहे हैं. इसी बीच अब रिंकू सिंह का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि उनकी क्या मजबूरी थी? इस वीडियो को मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में बदला इतिहास, इस बार फॉलोअर्स भी नहीं आएंगे काम
रिंकू सिंह और एल्विश यादव का वीडियो कॉल वायरल
आपको बता दें, एल्विश यादव ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है और टीम इंडिया को मुकाबला जीतने पर बधाई दी है. इसमें एल्विश यादव और रिंकू सिंह को वीडियो कॉल पर बात करते हुए देखा जा सकता है. मैच जीतते ही रिंकू सिंह को एल्विश यादव की याद आई और वो उनसे वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. एल्विश कॉल पर रिंकू से पार्टी की बात कर रहे हैं और वो जवाब में कहते हैं- ‘अभी ट्रॉफी उठा लें और फोटो हो जाए, फिर करते हैं पार्टी.’ इसके बाद एल्विश उन्हें बधाई देते हैं और फिर रिंकू उन्हें ‘थैंक्यू भैया, लव यू भैया’ कहते हुए भी दिखाई दिए.
वीडियो कॉल देख लोगों ने किया ट्रोल
अब ये वीडियो कॉल देखकर सोशल मीडिया यूजर्स खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पा रहे हैं. एल्विश यादव को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है ज्यादा पैसा जीत गया सट्टे में.’ एक फैन बोला, ‘रिंकू भाई थम जा भाई.’ एक ने कमेंट किया, ‘रिंकू सिंह आप क्रिकेट में ध्यान दो. ये तो छपरी है, इससे दूर रहो. कृपया करके ऐसे व्यक्तियों से दूरी बनाए रखो.’ एक सोशल मीडिया यूजर ने सलाह देते हुए लिखा, ‘रिंकू भाई इस छपरी का साथ छोड़ दो.’
लोगों ने रिंकू सिंह को दी खास सलाह
अब लोग इस वीडियो कॉल को देखने के बाद ना सिर्फ रिंकू सिंह को सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं, बल्कि एल्विश यादव को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और एल्विश यादव की ये बॉन्डिंग लोगों को समझ नहीं आ रही है. जिस तरह से रिंकू सिंह बार-बार एल्विश यादव को भैया-भैया कह रहे हैं, वो सुनकर फैंस खुश दिखाई नहीं दे रहे. ऐसे में सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग शुरू हो गई है. हालांकि, कुछ फैंस ये सब इग्नोर करते हुए रिंकू और बाकी टीम को जीत पर बधाई देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.