---विज्ञापन---

टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस जो कभी चॉल में रहीं; 20 साल की उम्र में बनीं मां, बॉलीवुड में दीं सिर्फ फ्लॉप फिल्में

Shweta Tiwari Networth: बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिनकी झोली में सिर्फ फ्लॉप फिल्में लेकिन जब उन्होंने टीवी जगत में काम किया तो हर तरफ बस वहीं नजर आईं। घर-घर में उनके किरदार ने दर्शकों के दिलों में घर कर लिया। इस रिपोर्ट में हम उन्हीं के बारे में आपको बताते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jul 21, 2024 12:55
Share :
Television Richest Actress
Television Richest Actress

Shweta Tiwari Networth: अपनी दमदार एक्टिंग और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में बहुत कम ही ऐसे एक्टर्स होते हैं जो अपनी एक अलग पहचान बना पाते हैं। वो एक्टर्स जो महज कुछ समय के लिए ही नहीं बल्कि पर्दे पर हमेशा के लिए राज करने के लिए बने होते हैं। ऐसी ही एक कमाल की अदाकारा हैं जिन्होंने शायद बॉलीवुड में तो कोई हिट फिल्म नहीं दी लेकिन टेलीविजन पर आज इतने सालों के बाद भी उस एक्ट्रेस का डंका बजता है। कभी चॉल में रहकर 4 लोगों के साथ रूम शेयर करने वालीं ये एक्ट्रेस आज टीवी की सबसे अमीर अभिनेत्री हैं। आखिर कौन हैं वो एक्ट्रेस, चलिए इस रिपोर्ट में उनके बारे में सबकुछ बताते हैं।

टीवी की ‘प्रेरणा’ हैं श्वेता तिवारी

हम किसी और की नहीं बल्कि टेलीविजन की सबसे चर्चित और मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बात कर रहे हैं। श्वेता बिग बॉस सीजन 4 की विनर रह चुकी हैं। टीवी पर एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के’ में प्रेरणा के उनके किरदार को हर कोई जानता है। घर-घर में आज भी ‘प्रेरणा’ के लाखों फैंस हैं।

---विज्ञापन---

कभी चॉल में रहती थीं श्वेता

टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस बनना इतना भी आसान नहीं था। शुरुआत में उन्होंने बहुत कुछ फेस किया और तब जाकर लोगों को उनकी प्रेरणा मिल पाई। उनके शुरुआती सफर के बारे में बात करते हुए उनकी बेटी पलक तिवानी ने एक इंटरवयू में कहा- ‘जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की तो वो 4 लोगों के साथ चॉल में रहती थीं। मेरे नाना, नानी, मामा और मां सब एक ही कमरे में रहते थे। इसलिए मेरी मां किसी भी चीज को टेकन फॉर ग्रांटेड नहीं लेतीं, क्योंकि उन्हें पता है कुछ भी इतनी आसानी से नहीं मिलता’

श्वेता तिवारी का टीवी पर डेब्यू

बहुत कम लोगों को पता है कि श्वेता तिवारी का पहला सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के’ नहीं था, बल्कि टीवी की ‘प्रेरणा’ उससे पहले भी एक सीरियल से अपना डेब्यू कर चुकी थीं। साल 2000 में श्वेता ने अपना डेब्यू सीरियल ‘आने वाला पल’ से की थी। इस किरदार को उतना प्यार नहीं मिल पाया। इसके बाद 2001 में श्वेता तिवारी को एकता ने प्रेरणा का रोल ऑफर किया और वो सीरियल 7 सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज करता रहा।

---विज्ञापन---
Shweta Tiwari As Prerna

Shweta Tiwari As Prerna

श्वेता तिवारी का बॉलीवुड में डेब्यू

श्वेता तिवारी ने साल 2004 में बॉलीवुड में अपना डेब्यू जॉन अब्राहम और बिपाशा बसू की फिल्म ‘मदहोशी’ से किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। इसके बाद फिल्म ‘आबरा का डाबरा’ में भी श्वेता ने अपना लक अजमाया लेकिन वो फिल्म भी पिट गई। श्वेता ने कुल 5 फिल्मों में काम किया और कोई भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

श्वेता तिवारी की राजा चौधरी से शादी

साल 1998 में श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से तब शादी की जब वो सिर्फ 18 साल की थीं। इसके 2 साल बाद उन्होंने बेटी पलक तिवारी को जन्म दिया। हालांकि साल 2007 में श्वेता ने राजा से तलाक ले लिया। श्वेता ने राजा पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। साल 2013 में श्वेता ने दोस्त अभिनव कोहली से फिर शादी की और बेटे रेयांश कोहली को जन्म दिया। हालांकि ये शादी भी श्वेता की चल नहीं पाई और 2019 में उन्होंने अभिनव से भी घरेलू हिंसा के चलते तलाक ले लिया।

टीवी की सहसे महंगी एक्ट्रेस हैं श्वेता तिवारी

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक श्वेता तिवारी की कुल नेटवर्थ 81 करोड़ रुपये है। वो एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं। इस लिहास से श्वेता टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं। उनके बाद हिना खान का नाम आता है जिनकी नेटवर्थ 52 करोड़ है। वहीं तीसरे नंबर पर जेनिफर विंगेट का नाम है जिनकी नेटवर्थ 42 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: Adnaan Shaikh की गेम हुई एक्सपोज, इन 4 कारणों ने बना दिया फुसकी बम!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jul 21, 2024 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें