---विज्ञापन---

Richa Chaddha और Ali Fazal की बेटी का अनोखा नाम रिवील, क्या है उर्दू के इस नाम का मतलब?

Richa Chaddha Ali Fazal Daughter: ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी बेटी का नाम रिवील किया है। अब वो नाम क्या है और उसका मतलब क्या होता है वो जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 7, 2024 15:49
Share :
Richa Chaddha Ali Fazal Daughter
Richa Chaddha Ali Fazal Daughter

Richa Chaddha Ali Fazal Daughter: बॉलीवुड के चर्चित कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल ने 16 जुलाई को अपनी बेबी गर्ल का इस दुनिया में वेलकम किया था। 20 जुलाई 2024 को कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की दी थी। अब कपल ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपनी प्रिंसेस का नाम भी रिवील कर दिया है। ऋचा चड्ढा और अली फजल ने बड़े ही गर्व से अपनी बेटी का नाम ‘जुनेरा इदा फजल’ (Zuneyra Ida Fazal) बताया है। एक इंटरव्यू में कपल ने मम्मी-पापा बनने के बाद लाइफ में हुए बदलाव के बारे में बात की है।

पिता बनने के बाद कैसे बदली अली फजल की जिंदगी?

अली फजल ने बताया कि कैसे बच्चे के आने के बाद लाइफ का खालीपन भर जाता है, जिसका आपको कभी अहसास भी नहीं होता। अली फजल ने कहा, ‘अब मेरे लिए काम पर फोकस करना बेहद मुश्किल हो गया है। जब मैं घर से बाहर जाता हूं तो मुझे हमेशा इस बात की टेंशन रहती है कि मेरी बेटी क्या कर रही होगी? क्योंकि मैं हर टाइम उसे ही देखना चाहता हूं। मैं सारा टाइम अपनी बेटी जुनेरा के पास ही रहना चाहता हूं और उसे अपने पास रखना चाहता हूं।’

---विज्ञापन---

पेरेंटिंग को लेकर ऋचा चड्ढा ने शेयर किया एक्सपीरियंस

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने पेरेंटिंग को लेकर अपने अनुभव शेयर किए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने पेरेंटिंग के बारे में जरूरत से ज्यादा पढ़ना बंद कर दिया है, क्योंकि ऐसा करने से जानकारी को लेकर कन्फ्यूजन हो सकती है। साथ ही इससे नेचुरल पेरेंटिंग पर भी असर पड़ सकता है। उन्होंने आगे बताया कि कैसे बेबी की डिलीवरी के बाद नर्सों ने उन्हें पेरेंटिंग की कई बुनियादी बातें बताईं, जो उनके काम आई। वहीं, अब जब कपल ने अपनी बेटी का नाम रिवील किया है तो उस खूबसूरत नाम का क्या मतलब है वो भी जान लेते हैं।

यह भी पढ़ें: ’50 लाख नहीं दिए तो मार डालूंगा’, Shah Rukh Khan को मिली धमकी के बाद FIR कॉपी वायरल

क्या है जुनेरा का मतलब?

आपको बता दें, ‘जुनेरा इदा फजल’ एक उर्दू नाम है। ‘जुनेरा’ का मतलब होता है- ‘जन्नत का फूल’। कपल ने बेहद सोच समझ कर अपनी बेटी का नाम रखा है और अब नाम ही तरह ही जुनेरा अपने माता-पिता की जिंदगी में खुशबू भर रही है। आपको बता दें, अभी तक कपल ने अपनी बेटी का फेस रिवील नहीं किया है। ऐसे में अब फैंस बस यही चाहते हैं कि गुड्डू पंडित और भोली पंजाबन की बेटी का फेस भी रिवील हो जाए।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 07, 2024 03:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें