Ricardo Godoi Passes Away: सोशल मीडिया से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। ब्राजील के जाने-माने ऑटो इन्फ्लुएंसर रिकार्डो गोडोई का निधन हो गया है। 45 साल की उम्र में रिकार्डो की अचानक दुखद मौत हो गई। ब्राजील के रिवाइटलाइट डे हॉस्पिटल में टैटू बनवाने के दौरान रिकार्डो को दिल का दौरा पड़ा।
कमर पर बनवा रहे थे टैटू
गोडोई पीठ पर टैटू बनवाने के लिए जनरल एनेस्थीसिया के अंडर थे, तभी अचानक उनके दिल ने धड़कना बंद कर दिया। डॉक्टर ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। रिकार्डो के निधन से फैंस और फैमिली बेहद दुखी हैं।
मृत्यु प्रमाण पत्र में क्या?
अस्पताल से जारी रिकार्डो गोडोई के मृत्यु प्रमाण पत्र में कहा गया कि स्टेरॉयड के इस्तेमाल से गोडोई को कार्डियक अरेस्ट आया है, लेकिन गोडोई के परिवार ने पुलिस को बताया कि उसने पिछले पांच महीनों में किसी भी तरह के पदार्थ का सेवन नहीं किया था। फिर भी गोडोई को ऑपरेशन के दौरान दिल का दौरा पड़ा।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट
बता दें कि रिकार्डो की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की जरिए इसकी पुष्टि की है कि अब रिकार्डो हमारे बीच नहीं रहें। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने उनके परिवार और दोस्तों की प्राइवेसी बनाए रखने और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की। इसके अलावा फैंस से भी अनुरोध कर रहे हैं कि वे उन्हें हमेशा याद रखें।
कुछ टेस्ट भी करवाए थे
हालांकि, रिकार्डो गोडोई ने एनाबॉलिक स्टेरॉयड का इस्तेमाल किया था। जांच करने वाले अधिकारी का कहना है कि जब परिवार से इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस दावे का खंडन किया। हम कल दोपहर से उनके परिवार से बात करने की कोशिश कर रहे हैं। जब परिवार ने इस बारे में बात की तो उन्होंने पुष्टि की कि लगभग पांच महीनों से रिकार्डो ने एनाबॉलिक स्टेरॉयड का उपयोग नहीं किया था और इसलिए उन्होंने कुछ टेस्ट भी करवाए थे और वो टैटू बनवाने के लिए एकदम फिट थे।
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan को अस्पताल में भर्ती कराने वाले Afsar Zaidi कौन? एडमिशन फॉर्म पर नाम