---विज्ञापन---

फेमस ऑटो इन्फ्लुएंसर की टैटू बनवाते समय मौत, Ricardo Godoi को अचानक आया कार्डियक अरेस्ट

Ricardo Godoi Passes Away: सोशल मीडिया से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। ब्राजील के जाने-माने ऑटो इन्फ्लुएंसर रिकार्डो गोडोई का निधन हो गया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 24, 2025 15:21
Share :
Ricardo Godoi
Ricardo Godoi

Ricardo Godoi Passes Away: सोशल मीडिया से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। ब्राजील के जाने-माने ऑटो इन्फ्लुएंसर रिकार्डो गोडोई का निधन हो गया है। 45 साल की उम्र में रिकार्डो की अचानक दुखद मौत हो गई। ब्राजील के रिवाइटलाइट डे हॉस्पिटल में टैटू बनवाने के दौरान रिकार्डो को दिल का दौरा पड़ा।

कमर पर बनवा रहे थे टैटू

गोडोई पीठ पर टैटू बनवाने के लिए जनरल एनेस्थीसिया के अंडर थे, तभी अचानक उनके दिल ने धड़कना बंद कर दिया। डॉक्टर ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। रिकार्डो के निधन से फैंस और फैमिली बेहद दुखी हैं।

---विज्ञापन---

मृत्यु प्रमाण पत्र में क्या?

अस्पताल से जारी रिकार्डो गोडोई के मृत्यु प्रमाण पत्र में कहा गया कि स्टेरॉयड के इस्तेमाल से गोडोई को कार्डियक अरेस्ट आया है, लेकिन गोडोई के परिवार ने पुलिस को बताया कि उसने पिछले पांच महीनों में किसी भी तरह के पदार्थ का सेवन नहीं किया था। फिर भी गोडोई को ऑपरेशन के दौरान दिल का दौरा पड़ा।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by RICARDO GODOI (@ricardo.godoi.oficial)

इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट

बता दें कि रिकार्डो की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की जरिए इसकी पुष्टि की है कि अब रिकार्डो हमारे बीच नहीं रहें। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने उनके परिवार और दोस्तों की प्राइवेसी बनाए रखने और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की। इसके अलावा फैंस से भी अनुरोध कर रहे हैं कि वे उन्हें हमेशा याद रखें।

कुछ टेस्ट भी करवाए थे

हालांकि, रिकार्डो गोडोई ने एनाबॉलिक स्टेरॉयड का इस्तेमाल किया था। जांच करने वाले अधिकारी का कहना है कि जब परिवार से इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस दावे का खंडन किया। हम कल दोपहर से उनके परिवार से बात करने की कोशिश कर रहे हैं। जब परिवार ने इस बारे में बात की तो उन्होंने पुष्टि की कि लगभग पांच महीनों से रिकार्डो ने एनाबॉलिक स्टेरॉयड का उपयोग नहीं किया था और इसलिए उन्होंने कुछ टेस्ट भी करवाए थे और वो टैटू बनवाने के लिए एकदम फिट थे।

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan को अस्पताल में भर्ती कराने वाले Afsar Zaidi कौन? एडमिशन फॉर्म पर नाम

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 24, 2025 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें