Ravi Kishan: भोजपुरी एक्टर और भारतीय जनता पार्टी से गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं. एक बार फिर से रवि किशन चर्चा में आ गए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एक्टर को जान से मारने की धमकी मिली है. जैसे ही खबर सामने आई, तो एक्टर के फैंस टेंशन में आ गए. हालांकि, घबराने की बात नहीं है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
रवि किशन को मिली धमकी
जानकारी की मानें तो बताया जा रहा है कि बिहार के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने एक्टर को फोन करके जान से मारने की धमकी दी है. मामले की शिकायत रवि ने पुलिस से कर दी है और पुलिस ने जानकारी मिलते ही इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने खुद को बिहार के आरा जिला के जवनिया गांव का रहने वाला बताया है.
बीजेपी सांसद के निजी सचिव को आया फोन
पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम अजय कुमार यादव बताया जा रहा है. आरोप अजय कुमार यादव ने बीजेपी सांसद के निजी सचिव शिवस द्विवेदी को फोन करके एक्टर को जान से मारने की धमकी दी है. इतना ही नहीं बल्कि पहले आरोपी ने फोन पर अभद्रता की. इसके बाद उसने रवि किशन को गोली मारने की धमकी दी है. इसके अलावा पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को ट्रेस कर पकड़ लिया जाएगा.
रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं- आरोपी
बीजेपी सांसद के निजी सचिव शिवस द्विवेदी ने अपनी शिकायत में जानकारी दी है कि उनके पास फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वो बिहार के आरा के जवनिया गांव का है. शख्स ने कहा कि रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं और इसलिए वो उन्हें गोली मार देगा. हालांकि, अभिनेता के सचिव ने कहा कि एक्टर ने किसी विशेष समुदाय या जाति के खिलाफ कुछ भी अपमानजनक नहीं कहा है, लेकिन शख्स ने उन्हें गालियां दी.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इतना ही नहीं बल्कि गुस्से से तमतमाए आरोपी ने ये भी कहा कि उनकी हर एक्टिविटी पर उसकी नजर है और जब वो चार दिन बाद बिहार आएंगे, तो उन्हें जान से मार देंगे. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. देखने वाली बात होगी कि आरोपी कब पुलिस की पकड़ में आता है?
यह भी पढ़ें- Dharmendra की पहली पत्नी कौन हैं, क्या करती हैं, कहां रहती हैं प्रकाश कौर?










