Raveena Tandon, New Year 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए एक्ट्रेस 2024 की शुभकामनाएं दे रही है।
सोशल मीडिया पर रवीना का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स भी जमकर इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। आइए देखते है रवीना टंडन का लेटेस्ट वीडियो…
यह भी पढ़ें- धक-धक गर्ल ने याद किए इस साल के यादगार पल, Madhuri Dixit ने शेयर किया वीडियो
रवीना टंडन ने शेयर किया वीडियो
अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि हेलो 2024! विसिंग यू ऑल ऑफ यू वैरी-वैरी हैप्पी न्यू ईयर! लव हेल्थ और हैप्पीनेस! वहीं, वीडियो की बात करें तो इस वीडियो में एक्ट्रेस लिफ्ट से बाहर आती हुई नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने शानदार ड्रेस पहना है और लाइट मेटअप किया है। साथ ही अपने बालों को खुला रखा है, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही है।
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स भी इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि उफ्फ। दूसरे यूजर ने लिखा कि हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस। तीसरे यूजर ने लिखा कि ये लिफ्ट रोकने का 2024 का तरीका। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बेहद सुंदर। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर रवीना के वीडियो पर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है रवीना
बता दें कि अभिनेत्री रवीना टंडन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। साथ ही फैंस की अपडेट के लिए एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट पोस्ट साझा करती रहती है। फैंस भी एक्ट्रेस के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। साथ ही रवीना की पोस्ट को फैंस खूब लाइक और शेयर करते हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम पर 8.5M फॉलोअर्स है। फैंस में रवीना का आज भी जलवा बरकरार है।