साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हाल ही में 5 अप्रैल को अपना 29वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान रश्मिका ओमान गईं, जहां उन्होंने काफी एन्जॉय किया। लेकिन इस बार उनके बर्थडे सेलिब्रेशन से ज्यादा सुर्खियों में हैं वो तस्वीरें, जो उन्होंने और अभिनेता विजय देवरकोंडा ने कुछ घंटों के अंतर से पोस्ट कीं। जी हां, इन्हीं तस्वीरों को देखने के बाद फैंस ये अटकलें लगा रहे हैं कि दोनों साथ में ही मौजूद थे। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
रश्मिका और विजय की तस्वीरों ने बढ़ाई हलचल
पहले रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर समंदर किनारे की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। सफेद रेत, नीले सनशेड्स और बैकग्राउंड में खजूर के पेड़—इन तस्वीरों ने फैन्स का ध्यान खींच लिया। लेकिन बवाल तब मचा जब अगली ही सुबह विजय देवरकोंडा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बिल्कुल उसी लोकेशन की तस्वीरें पोस्ट कीं।
फैन्स को ज्यादा सोचने की जरूरत ही नहीं पड़ी। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई, हैप्पी बर्थडे बोल दो उस लड़की को जो साथ में है’ तो किसी ने चुटकी ली, ‘मेरा हीरो रश्मिका को डेट कर रहा है, अब तो छुपाने से भी नहीं छुप रहा।’
रिलेशनशिप की अफवाहों को दी हवा
रश्मिका और विजय की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ जैसी फिल्मों के बाद से ही दोनों के बीच की केमिस्ट्री लोगों को लुभाती रही है। अक्सर दोनों को एक-दूसरे के घर पर या फैमिली फंक्शन्स में भी देखा गया है। वहीं, एक जैसे लोकेशन्स वाली ट्रैवल तस्वीरें तो जैसे फैंस को इशारे ही देती हैं।
हालांकि दोनों स्टार्स ने अपने रिश्ते को लेकर आज तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी ‘कॉइनसिडेंटल’ तस्वीरें कुछ और ही कहानी कह रही हैं।
रश्मिका का इमोशनल थैंक यू
अपने जन्मदिन की तस्वीरों के साथ रश्मिका ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने फैंस के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा, ‘थोड़ी रेत, थोड़ा समंदर, थोड़ा सूरज और बहुत सारा प्यार… आप लोगों की विशेज़ ने मेरा दिन बना दिया।’
काम के मोर्चे पर दोनों स्टार्स बिजी
रश्मिका हाल ही में सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर में नजर आईं, जो 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। वहीं उनके पास कुबेरा, थामा और द गर्लफ्रेंड जैसी कई फिल्में लाइन में हैं।
दूसरी ओर विजय देवरकोंडा अपनी अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म किंगडम की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो मई के अंत में रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही वो निर्देशक रवि किरण कला की फिल्म VD13 में भी नजर आने वाले हैं।