Emiway Bantai Death Threat: रैपर एमिवे बंटाई को हाल ही में जान से मारने की धमकी दी गई है। एमिवे बंटाई एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उनका असली नाम मुहम्मद बिलाल शेख है और उम्र 29 साल है। ‘कुड़ी’, ‘गली का कुत्ता’, ‘रिंग रिंग’, ‘गिरफ्तार’ और ‘जमैका टू इंडिया’ जैसे रैप की वजह से एमिवे बंटाई पूरी दुनिया में मशहूर हैं। अब इतनी पॉपुलैरिटी और प्यार हासिल करने के बाद रैपर एमिवे बंटाई की जान खतरे में पड़ गई है। पूरा मामला क्या है? चलिए जानते हैं।
रैपर एमिवे बंटाई की जान को हुआ खतरा
दरअसल, अब ऐसी खबर सामने आई है कि रैपर एमिवे बंटाई को बंटाई रिकॉर्ड्स के नाम पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जानलेवा धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि जैसे ही रैपर को धमकी मिली उन्होंने अपने कर्मचारी के जरिए इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई। 27 मई की सुबह नवी मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में रैपर एमिवे बंटाई को मिली जान से मारने की धमकी के ममले में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
सिद्धू मूसेवाला के कातिल एमिवे बंटाई को दे रहे धमकी?
आपको बता दें, एमिवे बंटाई ने दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तीसरी बरसी पर ‘ट्रिब्यूट टू सिद्धू मूसेवाला’ नाम का एक गाना रिलीज किया है। सिद्धू मूसेवाला को ये गाना डेडिकेट करने से ठीक एक दिन पहले यानी 25 मई को एमिवे बंटाई से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। रैपर से न सिर्फ एक करोड़ रुपये देने की मांग की गई है, बल्कि उन्हें मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी भी मिली है।
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने Firoz Nadiadwala से कितने में खरीदे Hera Pheri 3 के राइट्स? डायरेक्टर ने किया खुलासा
1 करोड़ नहीं दिए तो रैपर को उतार देंगे मौत के घाट
टेंशन की बात तो ये है कि धमकी देने वाले शख्स ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गोल्डी बरार बताया है। धमकी देते हुए उसने रोहित गोदारा का भी नाम लिया है। ये दोनों गैंगस्टर बिश्नोई के करीबी हैं। आपको बता दें, सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई ने ही ली थी। अब कथित तौर पर इन लोगों ने एमिवे बंटाई को मैसेज भेजा है कि सिंगर के पास 24 घंटे हैं। अगर एक करोड़ रुपये नहीं दिए, तो वो उन्हें मार देंगे।










