---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Father’s Day 2025: इन 5 सेलेब्स के लिए स्पेशल है इस साल फादर्स डे, पिता बनने का पहली बार मनाएंगे जश्न

Father’s Day 2025: 5 इंडियन सेलिब्रिटीज हैं, जिनके बच्चों का हाल ही में जन्म हुआ है। ऐसे में ये स्टारकिड्स अपने पापा के साथ पहली बार फादर्स डे का सेलिब्रेशन करने वाले हैं। इस लिस्ट में कौन-कौन हैं? चलिए पता करते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jun 15, 2025 14:37
Father’s Day 2025
इन सेलिब्रिटीज का पापा बनने के बाद पहला फादर्स डे आया है। (Photo Credit- Instagram)

Father’s Day 2025: इस साल का फादर्स डे कुछ सेलेब्स के लिए एक्स्ट्रा स्पेशल होने वाला है। हाल ही में कई सेलेब्स पहली बार पिता बने हैं और इस साल उनका पहला फादर्स डे है। ऐसे में ये खुशी उनके लिए डबल होगी। इस लिस्ट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बड़े-बड़े नाम शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस बार कौन पिता बनने के बाद इस खास दिन का जश्न पहली बार मनाएगा।

केएल राहुल

इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भी हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। इवाराह के जन्म के बाद से शेट्टी परिवार में खुशियां ही खुशियां आ गई हैं। वहीं, आज केएल राहुल अपनी बेटी के साथ पिता के तौर पर अपना पहला फादर्स डे सेलिब्रेट करेंगे। फैंस इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें देखने के लिए बेताब हैं।

मिलिंद गाबा

मशहूर पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल ने 30 मई को ही ऐलान किया है कि उनके घर किलकारियां गूंज उठी हैं। सिंगर मिलिंद गाबा को जुड़वा बच्चे हुए हैं। सिंगर अब दोनों बच्चों के साथ अपना पहला फादर्स डे मनाने वाले हैं। अभी तक मिलिंद गाबा ने अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं।

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लाडली दुआ का जन्म 8 सितंबर 2024 को हुआ था। कपल कई बार अपनी बेटी के साथ स्पॉट हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इनकी प्रिंसेस का चेहरा दुनिया के सामने नहीं आया है। ये बात अलग है कि रणवीर कई बार पिता बनने के बाद मीडिया के सामने अपनी बेटी का जिक्र कर चुके हैं। ऐसे में दुआ के साथ रणवीर सिंह इस साल पहली बार फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

अली फजल

अली फजल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ऋचा चड्ढा ने 16 जुलाई 2024 में मां बनी थीं। इस कपल की बेटी जुनेरा इदा फजल एक साल की होने वाली है। पिछले साल फादर्स डे के अगले महीने जुनेरा इदा फजल का जन्म हुआ था। ऐसे में इस साल जुनेरा इदा फजल और अली फजल का साथ में पहला फादर्स डे है।

यह भी पढ़ें: Father’s Day 2025: कम उम्र में पिता से दूर हुए ये स्टारकिड्स, कोई तरसा तो किसी को कम मिला प्यार

परमब्रत चटर्जी

विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ से मशहूर हुए एक्टर परमब्रत चटर्जी भी हाल ही में पिता बने हैं। परमब्रत चट्टोपाध्याय और उनकी पत्नी पिया चक्रवर्ती ने 2 जून को ही सोशल मीडिया पर अनाउंस किया है कि ये दोनों पहली बार पेरेंट्स बने हैं। कपल को बेबी बॉय हुआ है और इस बेबी बॉय के साथ परमब्रत चटर्जी पहली बार पिता बनने का जश्न मना रहे हैं।

First published on: Jun 15, 2025 02:37 PM

संबंधित खबरें