Dhurandhar, Baaghi 4 Trailer: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ और टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ के ट्रेलर पर बड़ा अपडेट आया है। दोनों ही फिल्मों में बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं। ऐसे में फैंस में इनके लिए एक्साइटमेंट भी कमाल की देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कि दोनों फिल्मों से जुड़े ये बड़े अपडेट्स क्या हैं?
फिल्म ‘धुरंधर’ के ट्रेलर पर क्या अपडेट?
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ के ट्रेलर पर अपडेट की बात करें तो इसे सीबीएफसी ने पास कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर की रिलीज का रास्ता साफ हो चुका है और इसे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। 22 अगस्त को बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को U/A रेटिंग दी और इसे रिलीज के लिए पास कर दिया। सीबीएफसी की वेबसाइट की मानें तो फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर 2 मिनट 42 सेकंड का होने वाला है। अभी तक इसकी रिलीज की डेट अनाउंस नहीं हुई है। देखने वाली बात होगी कि मेकर्स कब फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करते हैं।
फिल्म ‘बागी 4’ के ट्रेलर से जुड़ा अपडेट क्या?
टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ के ट्रेलर की बात करें तो इसकी रिलीज पर अपडेट आया है कि इसे कब रिलीज किया जाएगा? पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘बागी 4’ के ट्रेलर को 30 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। 5 सितंबर को फिल्म रिलीज होनी है और इसकी रिलीज के एक हफ्ते पहले ट्रेलर को रिलीज किया जाएगा। देखने वाली बात होगी कि इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है?
कब रिलीज होगी फिल्म?
इसके अलावा अगर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज की बात करें, तो ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। फिल्म की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। देखने वाली बात होगी कि इसे बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है? और ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर क्या कमाल करती है?
यह भी पढ़ें- Bigg Boss Controversies: कभी हुई मारपीट, तो कभी मचा हंगामा… घर में कब-कब हुआ बवाल?