---विज्ञापन---

India’s Got Latent का एपिसोड यूट्यूब से डिलीट, आरोप साबित हुए तो Ranveer Allahbadia को कितनी मिल सकती है सजा?

India’s Got Latent Controversy: समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के उस एपिसोड को सरकार ने यूट्यूब से हटवा दिया है, जिसमें रणवीर अल्लाहबादिया ने विवादित टिप्पणी की थी।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 11, 2025 18:52
Share :
Ranveer Allahbadia Samay Raina India’s Got Latent
Ranveer Allahbadia Samay Raina India’s Got Latent File Photo

India’s Got Latent Controversy: समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा। एक एपिसोड ने इतना बखेड़ा खड़ा कर दिया है कि अब शो ही बंद होने की कगार पर आ गया है। इतना ही नहीं अब समय रैना और उनके शो पर गेस्ट बनकर आए ‘बीयर बाइसेप्स’ फेम पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) और ‘द रिबेल किड’ यानी अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) के जेल जाने की नौबत आ गई है। इनके विवादित बयानों के बाद अब मामला काफी गरमा चुका है।

रणवीर अल्लाहबादिया के घर पहुंची मुंबई पुलिस

रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता को लेकर जो टिप्पणी की है उसके बाद पूरा देश उनका विरोध कर रहा है। बड़े-बड़े नेता, सेलिब्रिटीज और आम जनता सभी इस शो के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इन तीनों के खिलाफ न सिर्फ मामला दर्ज हो चुका है, बल्कि कानूनी कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है। आज मुंबई पुलिस की टीम जांच के लिए रणवीर अल्लाहबादिया के घर पर भी पहुंची। इतना ही नहीं ये मामला तो संसद तक पहुंच चुका है। यानी विवाद अभी और भी बढ़ने वाला है। इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सरकार से समय रैना को बड़ा झटका लगा है।

---विज्ञापन---

सरकार ने समय रैना के शो का विवादित एपिसोड यूट्यूब पर किया ब्लॉक

जिस एपिसोड को लेकर इतना हल्ला मचा है, अब उस पर गवर्नमेंट ने एक्शन ले लिया है। इस कंट्रोवर्शयल एपिसोड को गवर्नंट ने यूट्यूब से हटवा दिया है। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information & Broadcasting) की सीनियर एडवाइजर कंचन गुप्ता (Kanchan Gupta) ने एक्स (X) पर अपडेट देते हुए लिखा, ‘यूट्यूब से इंडियाज गॉट लेटेंट’ का रणवीर अल्लाहबादिया की अश्लील और विकृत टिप्पणियों वाला एपिसोड भारत सरकार के आदेश के बाद ब्लॉक कर दिया गया है।’ अब यूट्यूब से तो वीडियो हट गया, लेकिन कानून के मुताबिक उन्हें कितनी सजा मिल सकती है? चलिए जानते हैं।

यह भी पढ़ें: Shrutika Arjun ने Bigg Boss 18 की फीस की दान, गिफ्ट कीं 500-500 की गड्डियां और बाइक

दोषी साबित होने पर क्या हो सकता है कानून का अगला कदम?

दिल्ली की एक अदालत में वकील, मनीष भदौरिया ने बताया कि IT Act के तहत आरोप साबित होने पर रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना या शो के ऑर्गेनाइजर बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं। अगर अदालत में ये आरोप साबित हो गया और जांच में वो दोषी पाए गए तो उन्हें 1 साल से 10 साल तक सजा हो सकती है। इतना ही नहीं इस मामले में आरोपी को 10 लाख से 1 करोड़ तक की पेनल्टी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, एपिसोड हटा दिया गया है और रणवीर अल्लाहबादिया वीडियो जारी कर माफी भी मांग चुके हैं, फिर भी उनके खिलाफ जांच जारी रहेगी।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 11, 2025 06:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें