Ranveer Allahbadia Controversy: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) को लेकर जो विवाद चल रहा है उसके बाद रणवीर अल्लाहबादिया मुसीबत में घिर गए हैं। उनके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है और एक्शन भी लिया जा रहा है। बीते दिन ‘बीयर बाइसेप्स’ फेम पॉडकास्टर के घर मुंबई पुलिस की टीम पहुंची थी। उनके एक विवादित सवाल ने उनके करियर को बर्बादी के रास्ते पर ला दिया है। आम लोग हों या फिर सेलिब्रिटीज सभी रणवीर अल्लाहबादिया की आलोचना कर रहे हैं। उन्हें जेल में डालने तक की मांग की जा रही है।
हंगामे के बीच रणवीर अल्लाहबादिया का नया वीडियो वायरल
हाल ही में सिंगर B Praak ने रिवील किया था कि वो रणवीर अल्लाहबादिया के शो में गेस्ट बनकर जाने वाले थे, हालांकि उनकी भद्दी टिप्पणियां सुनकर सिंगर ने उनके शो से दूरी बना ली। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया का गेस्ट बनकर जाना उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हो रहा है। रणवीर अल्लाहबादिया सोशल मीडिया पर इस हंगामे के बाद अपनी गलती मान चुके हैं। उन्होंने वीडियो जारी कर माफी मांग ली है। फिर भी मामला ठंडा नहीं पड़ रहा।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
फूट-फूटकर रोते दिखे रणवीर अल्लाहबादिया
इसी बीच अब सोशल मीडिया पर रणवीर अल्लाहबादिया का नया वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में यूट्यूबर का इमोशनल ब्रेकडाउन दिखाई दे रहा है। वो बुरी तरह से रोते हुए नजर आ रहे हैं। रणवीर अल्लाहबादिया का रोते हुए वीडियो सामने आया है। इसमें वो कह रहे हैं कि काम बंद हो गया। इसके बाद वो गाली देते हैं। फिर रणवीर कहते हैं कि ‘मुझे ऐसा लग रहा है, जैसे मैं गिल्टी हूं। मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया। मुझे व्लॉग नहीं करना है ये सब, अगर व्लॉग नहीं करेंगे, तो वीडियो नहीं होंगे अपलोड करने को।’ अब रणवीर अल्लाहबादिया का ये वीडियो देखकर लोग सोच रहे हैं कि वो फूट-फूटकर इसलिए रो रहे हैं क्योंकि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ वाली कंट्रोवर्सी में फंस गए और इसकी वजह से उनका काम भी बंद हो गया है।
यह भी पढ़ें: किसिंग कंट्रोवर्सी में फंसे 5 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, कोई हुआ बदनाम तो किसी के रिश्ते पर लगा दाग
क्या है रणवीर अल्लाहबादिया की वीडियो का सच?
हालांकि, इस वीडियो का सच बेहद ही कम लोगों को पता होगा। आपको बता दें, इस वीडियो को लेटेस्ट कंट्रोवर्सी से जोड़ा जा रहा है। हालांकि, सच तो ये है कि ये वीडियो 3 साल पुराना है। कोविड के समय पर रणवीर अल्लाहबादिया ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से अपलोड किया था। वो कोविड पॉजिटिव थे और इसके वजह से उनका काम रुक गया था। इसके बाद उन्होंने इमोशनल व्लॉग सामने आया था। यानि इस वीडियो का अभी वाले मामले से कोई लेना देना नहीं है।