---विज्ञापन---

कंगना रनौत की फिल्म Emergency का यूके में विरोध, भारत बोला- ये अभिव्यक्ति की आजादी का हनन

Randhir Jaiswal: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत लगातार विरोधी तत्वों के हिंसक विरोध और धमकी की घटनाओं के बारे में यूके सरकार से बात कर चिंता व्यक्त कर चुका है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 24, 2025 20:36
Share :

Randhir Jaiswal on Protest in UK over movie Emergency: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी भारत समेत दुनिया के कई देशों में रिलीज हुई है। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और इंडिया में 1975 में लगाई इमरजेंसी पर आधारित है। हाल ही में फिल्म के विरोध में यूके में प्रदर्शन किया। यहां तक की विरोध कर रहे लोगों ने फिल्म की स्क्रीनिंग को भी रोकने का प्रयास किया।

इस सब के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान जारी किया है। शुक्रवार को मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि इस बारे में कई रिपोर्ट देखी हैं जिससे पता चला कि यूके में कई सिनेमाघरों में फिल्म ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग को रोकने की कोशिश की गई।

---विज्ञापन---

विरोध प्रदर्शन लोगों की Freedom of Speech का उल्लंघन

प्रवक्ता ने कहा कि भारत लगातार विरोधी तत्वों के हिंसक विरोध और धमकी की घटनाओं के बारे में यूके सरकार के साथ बातचीत कर चिंता व्यक्त कर चुका है। उन्होंने कहा कि इस तरह का विरोध प्रदर्शन लोगों की Freedom of Speech का उल्लंघन है। अभिव्यक्ति की आजादी तो सभी का हक है और अपना पक्ष रखना सबका अधिकार है।

सिनेमा हॉल में फिल्म को चलाने से रोकने का प्रयास किया

बता दें फिल्म को बड़ी संख्या में लोग पसंद कर रहे हैं। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना भी की। बताया जा रहा है कि यूके में कुछ खालिस्तानी संगठनों ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया और सिनेमा हॉल में इसे चलाने से रोकने का प्रयास किया। मौके पर पुलिसबल ने प्रदर्शनकारियों को किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत किया।

ये भी पढ़ें: संन्यास लेने के बाद भी एक्टिंग कर सकेंगी Mamta Kulkarni, इस तरह तय हुआ ‘महामंडलेश्वर’ बनने का सफर

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jan 24, 2025 08:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें