Happy Birthday Randeep Hooda: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा हमेशा ही फैंस के बीच चर्चा का विषय रहते हैं। रणदीप का काम हमेशा लोगों को बेहद पसंद आता है और दर्शक उनकी तारीफ करते हैं। 20 अगस्त को रणदीप अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। एक्टर के जन्मदिन से पहले हम आपको उनसे जुड़े एक खास किस्से के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं…
क्यों हाथ से निकली थी ‘रंग दे बसंती’?
दरअसल, कुछ महीनों पहले रणदीप को शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में देखा गया था। इस दौरान रणदीप ने कई बातों का खुलासा किया था। इसी दौरान अभिनेता से पूछा गया था कि क्या कभी अकड़ की वजह से उनके हाथों से कोई फिल्म निकली है? तो इसका जवाब देते हुए रणदीप ने कहा था कि हां, बहुत बार ऐसा हुआ है। बड़ी फिल्मों की बात करूं तो ‘रंग दे बसंती’ मेरे हाथ से निकली।
क्या बोले रणदीप?
रणदीप ने कहा कि अगर मैं उस फिल्म को करता, तो शायद मैं एक अलग क्लिक में आ जाता। एक्टर ने बताया कि उन्हें भगत सिंह का रोल मिला था, जिसके लिए मेरी ऑडिशन हुई, जो कमाल की थी। रणदीप ने कहा कि वो फिल्म मैं करना चाहता था और मुझे रोल भी अच्छा लगा था, उस समय दो ही लोग थे इंडस्ट्री में जिन्हें मैं जानता था। एक मेरी गर्लफ्रेंड और एक रामूजी।
‘रॉक ऑन’ भी ऐसे ही छोड़ी- रणदीप
रणदीप ने आगे कहा कि गर्लफ्रेंड ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और बोला कि मुझे तो इंटरेस्ट ही नहीं है और बोला कि छोटा रोल मत करना। रामूजी ने कहा कि मैं तुम्हें डी मैं लॉन्च कर रहा हूं, तुम आमिर खान के पीछे पोस्टर में खड़े होगे। मेरी जाट अकड़ निकाल आई और मैंने कहा कि बिल्कुल नहीं खड़ा होऊंगा। इसके बाद मैंने ‘रॉक ऑन’ भी ऐसे ही छोड़ी। रणदीप ने कहा कि मैंने अपनी फिल्में थोड़ा अलग हटकर की है, जो इंडस्ट्री के ज्यादा घुलने-मिलने वाले लोग होते हैं, उनसे हटकर की है।
यह भी पढ़ें- भारी बारिश से जलमग्न हुआ Amitabh Bachchan का बंगला, ‘प्रतीक्षा’ का वीडियो वायरल