Ranbir Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर सभी कपूर खानदान के चिराग को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. फैंस से लेकर फैमिली तक सभी रणबीर कपूर को बर्थडे विशेज भेज रहे हैं. इस बीच रणबीर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है.
नीतू कपूर ने शेयर किया पोस्ट
नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इस पोस्ट में नीतू ने अपने बेटे रणबीर कपूर और बहू आलिया भट्ट के साथ तस्वीर साझा की है. पोस्ट को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने इसको कैप्शन में लिखा है कि जन्मदिन मुबारक हो माई लव, तुम्हें पाकर बहुत आभारी और धन्य हूं. इसके अलावा नीतू ने पोस्ट में दिल और नजर वाली इमोजी भी शेयर की है.

रिद्धिमा कपूर ने भी लुटाया प्यार
वहीं, अगर रिद्धिमा कपूर की बात करें तो रिद्धिमा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर भाई के लिए पोस्ट शेयर किया है. रिद्धिमा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने फैमिली फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में पूरा परिवार नजर आ रहा है और रिद्धिमा ने इसके कैप्शन में लिखा है कि हमारे परिवार के रॉकस्टार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, रेंस, आपसे प्यार करती हूं.

भाई के लिए शेयर किया पोस्ट
इसके अलावा रिद्धिमा कपूर ने एक और पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में रिद्धिमा ने किसी फंक्शन की फोटो शेयर की है, जिसमें रणबीर कपूर उन्हें गोद में लिए नजर आ रहे हैं. इसमें भी रिद्धिमा ने भाई को जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं, अगर रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर कई बड़ी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं.

रणबीर कपूर का वर्कफ्रंट
इसमें नितेश तिवारी की ‘रामायण’ (भगवान राम के रोल में) और संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा अभिनेता ‘एनिमल पार्क’, ‘ब्रह्मास्त्र 2’, और ‘धूम 4’ जैसी शानदान फिल्मों को लेकर भी लाइमलाइट चुरा रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि रणबीर की आने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती हैं?
यह भी पढ़ें- कौन हैं Thalapathy Vijay, कब बनाई थी पार्टी, अब क्यों विवादों में?