---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Yeh Jawaani Hai Deewani ने दोबारा रिलीज होकर बनाए 3 अनोखे रिकॉर्ड, 200 करोड़ क्लब में भी की एंट्री

Yeh Jawaani Hai Deewani Re-Release: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी ने फिर से सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म ने अब बॉक्स ऑफिस पर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Jan 12, 2025 13:21
Yeh Jawaani Hai Deewani Re-Release
Yeh Jawaani Hai Deewani Re-Release

Yeh Jawaani Hai Deewani Re-Release: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए नजर आ रही है। फिल्म ने अपने री-रन के दौरान 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। ये फिल्म रणबीर कपूर के फिल्मी करियर की अब चौथी सबसे बड़ी हिट बन गई है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपनी मूल रिलीज़ के दौरान 188.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी और अब इसके री-रन के बाद 203.35 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म

फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सफर शानदार रहा है, खासकर जब से इसे फिर से दोबारा से रिलीज किया गया है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की और इसके बाद शुक्रवार और शनिवार को शानदार परफॉर्म करते हुए 85 लाख और 1.4 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ। इसके साथ ही फिल्म ने अपने पहले हफ्ते के आखिर तक कुल 201.10 करोड़ रुपये की कमाई की और अब इसका कुल कलेक्शन 203.35 करोड़ रुपये हो गया है।

---विज्ञापन---

रणबीर के करियर की चौथी सबसे बड़ी हिट

ये फिल्म अब रणबीर कपूर के करियर की चौथी सबसे बड़ी हिट बन गई है, पहले तीन नंबर्स पर ‘एनीमल’, ‘संजू’ और ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन-शिवा’ हैं। हालांकि इस फिल्म को ‘पुष्पा 2: द रूल’, ‘मुफासा: द लायन किंग’ और ‘गेम चेंजर’, ‘फतेह’ जैसी कई नई फिल्मों से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन फिर भी इसने दर्शकों को अपना दीवाना बनाए रखा।

---विज्ञापन---

तीसरी सबसे बड़ी रि-रिलीज फिल्म

‘ये जवानी है दीवानी’ ने अपने 9 दिनों के थिएट्रिकल रन के दौरान 14.45 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है। टैक्स समेत इसकी कुल ग्रॉस कमाई 17.05 करोड़ रुपये पहुंच गई। इसने ‘शोले 3डी’ (13 करोड़ ग्रॉस) के री-रिलीज कलेक्शन को पछाड़ते हुए भारत में तीसरी सबसे बड़ी री-रिलीज फिल्म का खिताब हासिल कर लिया है। अब ये सिर्फ ‘थलपथी विजय’ की घिली’ (26.50 करोड़) और ‘तुम्बाड’ (37.34 करोड़ ग्रॉस) से पीछे है।

फिल्म के इस शानदार प्रदर्शन को देखकर ये साफ हो गया है कि फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ दर्शकों के दिलों में अब भी अपनी जगह बनाए हुए है। इस फिल्म ने ना सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से बल्कि अपने संगीत और संवादों से भी दर्शकों को आकर्षित किया है। फिल्म के हीरो रणबीर कपूर और नायिका दीपिका पादुकोण की जोड़ी को दर्शक हमेशा पसंद करते आए हैं और उनकी केमिस्ट्री भी फिल्म के सफलता का एक अहम कारण बन रही है।

यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee से पहले इन कंटेस्टेंट्स ने भी फिनाले को किया बॉयकॉट, बायस्ड फैसलों से हुए खफा!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 12, 2025 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें