Ranbir Kapoor, Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक आलिया की खूब चर्चा होती है. इन दिनों सुनने में आ रहा है कि एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं. गॉसिप टाउन से लेकर खबरों के बाजार तक इन रूमर्स की जमकर चर्चा हो रही है. इस बीच अब आलिया, पति और बेटी संग वेकेशंस पर निकल गई हैं.
एयरपोर्ट से आलिया, रणबीर और राहा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, कपल का वेकेशन पर जाना इसलिए चर्चा में है क्योंकि आलिया अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी रूमर्स को लेकर लोगों के बीच छाईं हुई हैं. गौरतलब है कि हाल ही में आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवाली लुक की लेटेस्ट फोटोज शेयर की थी. आलिया की इन्हीं फोटोज को देखने के बाद से सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है कि आलिया फिर से मां बनने वाली हैं. हालांकि, इन रूमर्स पर कपल की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है. देखने वाली बात होगी कि ये अफवाहें सच निकलती हैं या फिर झूठ. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









