Rana Daggubati Alcohol Brand: साउथ हो या फिर बॉलीवुड, फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारे हैं, जो फिल्मों से ही नहीं बल्कि साइड बिजनेस भी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं. इसमें से कई ऐसे सितारे हैं, जिनका अपना कपड़ों का ब्रैंड है तो किसी का सूज तो कोई अल्कोहल बेचता है. अल्कोहल से सितारे अच्छा खासा पैसा कमाते हैं. इसी में से एक हिंदी से लेकर साउथ में एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अभिनेता राणा दग्गुबाती हैं, जो शराब से मोटी कमाई करते हैं. उनकी 750ml शराब की कीमत हैरान करने वाली है. चलिए बताते हैं इसके बारे में…
पिछले कुछ सालों में, राणा ने कॉफी, गेमिंग, रेस्टोरेंट जैसे बिजनेस की दुनिया में कदम रखा. वहीं, पिछले साल ही उन्होंने एक नया अल्कोबेव ब्रैंड भी लॉन्च किया. राणा के साथ, संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर भी इस ब्रैंड के सह-संस्थापक हैं. हालांकि, अभी तक इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. लेकिन भारतीय ड्यूटी फ्री दुकानों पर उनके ब्रैंड की 750 मिलीलीटर टकीला की कीमत लगभग 5,000-7,000 रुपये है.
यह भी पढ़ें: ‘बच्चे करना हलवा नहीं…’, आकांक्षा ने बताया क्यों नहीं बनना चाहतीं मां, गौरव खन्ना से बोलीं- ‘ना का मतलब ना’
स्पेनिश और संस्कृत का मिश्रण है ब्रैंड का नाम
गौरतलब है कि राणा और अनिरुद्ध के टकीला ब्रैंड का नाम लोका लोका है, जिसका नाम स्पेनिश और संस्कृत का मिश्रण है. उनकी वेबसाइट के अनुसार, स्पेनिश में लोका (Loca) का अर्थ ‘क्रेजी’ होता है, और संस्कृत में लोका (Loka) का अर्थ ‘दुनिया’ होता है. वर्तमान में राणा के इस ब्रैंड का प्रोडक्शन मेक्सिको में प्रामाणिक रूप से होता है. 2024 में, अमेरिका में आधिकारिक तौर पर ब्रैंड लॉन्च किया गया था, जिसका बाद में सिंगापुर में दो दिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
यह भी पढ़ें: सलमान खान की एक्ट्रेस जो बॉलीवुड से हैं दूर, कभी ‘गोलमाल’ कर मचाया था ‘हंगामा’; ‘बिग बॉस’ में भी आईं नजर
बहरहाल, अगर राणा दग्गुबाती के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की जाए तो वह ‘पराशक्ति’ में नजर आने वाले हैं. इसके पहले हाल ही में रिलीज हुई एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ में नजर आए थे, जो कि ‘बाहुबली द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली द कंन्क्लूजन’ का मिक्सअप थी.
यह भी पढ़ें: ‘कौन तूझे यूं प्यार करेगा…’, अरमान मलिक ने ‘बिग बॉस 19’ में अमाल के लिए गाया गाना; भाईचारा देख रोया पूरा घर










