डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायणम्’ के रिलीज होने का लोगों को बेहद बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को लेकर बज बना हुआ है और लोग इसके लिए एक्साइटेड भी है। हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया है। इस बीच अब फिल्म की स्टारकास्ट की फीस को लेकर भी रिपोर्ट सामने आई है। फिल्म ‘रामायणम्’ बड़े बजट की फिल्म है, तो जाहिर है कि मेकर्स ने इसके स्टार्स पर भी खूब पैसा लुटाया है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म में किसे कितने करोड़ रुपये मिले हैं?
किसे मिले कितने करोड़?
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, साई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल और यश जैसे कमाल के स्टार्स नजर आने वाले हैं। इसी बीच अगर इनकी फीस की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनने में आया है कि इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने 150 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए हैं। बता दें कि ये फिल्म दो पार्ट में आएगी, तो रणबीर की ये फीस दोनों पार्ट के लिए है।
रणबीर ने ली सबसे ज्यादा फीस
सुनने में आया है कि रणबीर ने एक ने एक पार्ट के लिए 75 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। रणबीर कपूर इस फिल्म के सबसे महंगे एक्टर बताए जा रहे हैं। वहीं, अगर उनके रोल की बात करें तो इस फिल्म में वो भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। रणबीर के अलावा अगर साई पल्लवी की फीस की बात करें तो उन्होंने इस फिल्म के लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपये लिए हैं।
फिल्म ‘रामायणम्’
फिल्म के एक पार्ट के लिए साई ने 6 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। फिल्म ‘रामायणम्’ में साई, माता सीता के रोल में नजर आएगी। वहीं, अगर रवि दुबे की बात करें तो उन्होंने फिल्म के लिए 2-4 करोड़ रुपये लिए हैं। इस फिल्म में रवि लक्ष्मण की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं, अगर फिल्म में सनी देओल की फीस की बात करें तो इस फिल्म के लिए उन्होंने लगभग 20 करोड़ रुपये लिए हैं। फिल्म में सनी, हनुमान के रोल में नजर आएंगे।
ऑफिशियल जानकारी नहीं
इसके अलावा अगर अभिनेता यश की बात करें तो उन्होंने फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। उनकी ये फीस दोनों पार्ट्स के लिए है। फिल्म में यश लंकापति रावण का रोल निभाएंगे। इसके अलावा फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, सूर्पणखा के किरदार में हैं और उन्होंने 1-2 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए हैं। हालांकि, अभी किसी की भी फीस के आंकड़े ऑफिशियल नहीं है और ये जानकारी बस रिपोर्ट्स के आधार पर है।
यह भी पढ़ें- विक्रम बत्रा की 26वीं पुण्यतिथि, Sidharth Malhotra ने किया याद, कैप्टन को लेकर कही ये बात