Raksha Bandhan 2025: टीवी पर जो दिखता है, वो सच नहीं होता। ये आपने सुना तो कई बार होगा, लकिन कुछ एक्टर्स ने इसे साबित कर दिया है। टीवी पर अक्सर भाई-बहन का अटूट रिश्ता देखना को मिलता है। लोग ऑन स्क्रीन भाई-बहन का प्यार देखकर उनसे इंस्पायर हो रहे हैं। हालांकि, कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं, जो अपने ऑन स्क्रीन भाई-बहन के साथ ही ऑफ स्क्रीन रोमांस कर चुके हैं। यानी कैमरा ऑन होते ही भैया और कैमरा ऑफ होते ही सइयां। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं?
Hey everyone !!! Kanchi singh is officially on Twitter now …u may follow her 😊 @Itzme_Kanchi09 pic.twitter.com/PdD0ZDjul1
---विज्ञापन---— Rohan Mehra (@rohan4747) September 23, 2016
रोहन मेहरा और कांची सिंह
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर रोहन मेहरा और कांची सिंह एक्स कपल हैं। इन दोनों ने शो में भाई-बहन का किरदार निभाया था, लेकिन रियल लाइफ में दोनों डेट कर रहे थे। शूटिंग के दौरान ही इन दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थीं। इसके बाद इनके रिलेशनशिप के कारण शो पर गलत असर पड़ रहा था, जिसके चलते मेकर्स को सख्त कदम उठाने पड़े थे। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।
Yeh Hai Mohabbatein’s Abhishek Verma & Aditi Bhatia Deny Dating Rumours https://t.co/5ukA9nszVX pic.twitter.com/ctMsECz9j8
---विज्ञापन---— Anushka Chopra (@seoanushka) June 29, 2016
अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया
पॉपुलर शो ‘यह है मोहब्बतें’ के दो एक्टर्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ऑन स्क्रीन आदित्य और रूही भल्ला यानी भाई-बहन बने अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया भी डेटिंग रूमर्स के कारण खूब सुर्खियों में रहे हैं। रियल लाइफ में इनके रोमांस के चर्चे दूर-दूर तक थे। ये बात और है कि अब इनका ब्रेकअप हो चुका है।
रिंकू धवन और किरण करमारकर
‘कहानी घर-घर की’ जैसे हिट शो जिसे पूरी दुनिया देखती थी, उस शो में रिंकू धवन और किरण करमारकर भाई-बहन बने थे। सेट पर ही दोनों एक्टर्स की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे दोनों दोस्त बने। पता ही नहीं चला कि ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई। रिंकू धवन और किरण करमारकर ने साल 2001 में शादी की और 15 साल बाद तलाक ले लिया।
टीव्ही अभिनेत्री #charuaropa ऑनस्क्रीन भावासोबतच थाटणार संसार Read: https://t.co/l4YWF1DEf3 pic.twitter.com/zJ569LVqVs
— cnxmasti (@cnxmasti) June 28, 2017
यह भी पढ़ें: ये भाई-बहन फिल्मों में साथ कर चुके काम, एक की जोड़ी हिट बाकी सारे फ्लॉप
चारु असोपा और नीरज मालवीय
टीवी पर एक शो आया था ‘मेरे अंगने में’ और इस शो में चारु असोपा भी नजर आई थीं। इस शो में वो नीरज मालवीय की बहन के किरदार में थीं। हालांकि, इस शो के दौरान ही ये दोनों प्यार में पड़ गए थे। दोनों का रोमांस ऐसा चला कि चारु और नीरज ने सगाई तक कर ली थी। बाद में इनके रिश्ते में दरार आ गई और शादी से पहले ही ये रिश्ता टूट गया।