---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Raksha Bandhan 2025: कैमरा ऑन हुआ तो बने भाई-बहन, ऑफ होते ही इन एक्टर्स ने किया रोमांस

Raksha Bandhan 2025: टीवी के कई ऐसे कपल और एक्स कपल हैं, जो ऑन स्क्रीन भाई-बहन बन चुके हैं। टीवी पर ये भाई-बहन बनकर उनकी मुलाकात हुई और शूटिंग करते हुए ये प्यार में पड़ गए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Aug 8, 2025 14:50
Raksha Bandhan 2025
ऑन स्क्रीन भाई-बहन रियल लाइफ में कर चुके हैं एक-दूसरे को डेट। (Photo Credit- Social Media)

Raksha Bandhan 2025: टीवी पर जो दिखता है, वो सच नहीं होता। ये आपने सुना तो कई बार होगा, लकिन कुछ एक्टर्स ने इसे साबित कर दिया है। टीवी पर अक्सर भाई-बहन का अटूट रिश्ता देखना को मिलता है। लोग ऑन स्क्रीन भाई-बहन का प्यार देखकर उनसे इंस्पायर हो रहे हैं। हालांकि, कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं, जो अपने ऑन स्क्रीन भाई-बहन के साथ ही ऑफ स्क्रीन रोमांस कर चुके हैं। यानी कैमरा ऑन होते ही भैया और कैमरा ऑफ होते ही सइयां। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं?

रोहन मेहरा और कांची सिंह

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर रोहन मेहरा और कांची सिंह एक्स कपल हैं। इन दोनों ने शो में भाई-बहन का किरदार निभाया था, लेकिन रियल लाइफ में दोनों डेट कर रहे थे। शूटिंग के दौरान ही इन दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थीं। इसके बाद इनके रिलेशनशिप के कारण शो पर गलत असर पड़ रहा था, जिसके चलते मेकर्स को सख्त कदम उठाने पड़े थे। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।

अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया

पॉपुलर शो ‘यह है मोहब्बतें’ के दो एक्टर्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ऑन स्क्रीन आदित्य और रूही भल्ला यानी भाई-बहन बने अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया भी डेटिंग रूमर्स के कारण खूब सुर्खियों में रहे हैं। रियल लाइफ में इनके रोमांस के चर्चे दूर-दूर तक थे। ये बात और है कि अब इनका ब्रेकअप हो चुका है।

रिंकू धवन और किरण करमारकर

‘कहानी घर-घर की’ जैसे हिट शो जिसे पूरी दुनिया देखती थी, उस शो में रिंकू धवन और किरण करमारकर भाई-बहन बने थे। सेट पर ही दोनों एक्टर्स की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे दोनों दोस्त बने। पता ही नहीं चला कि ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई। रिंकू धवन और किरण करमारकर ने साल 2001 में शादी की और 15 साल बाद तलाक ले लिया।

यह भी पढ़ें: ये भाई-बहन फिल्मों में साथ कर चुके काम, एक की जोड़ी हिट बाकी सारे फ्लॉप

चारु असोपा और नीरज मालवीय

टीवी पर एक शो आया था ‘मेरे अंगने में’ और इस शो में चारु असोपा भी नजर आई थीं। इस शो में वो नीरज मालवीय की बहन के किरदार में थीं। हालांकि, इस शो के दौरान ही ये दोनों प्यार में पड़ गए थे। दोनों का रोमांस ऐसा चला कि चारु और नीरज ने सगाई तक कर ली थी। बाद में इनके रिश्ते में दरार आ गई और शादी से पहले ही ये रिश्ता टूट गया।

First published on: Aug 08, 2025 02:50 PM

संबंधित खबरें