Rakhi Sawant Leak Video Case: ड्रामा क्वीन राखी सावंत की रियल लाइफ काफी सारे ड्रामा से भरी हुई है। जब से उनके पति आदिल खान दुर्रानी ने दूसरा निकाह किया है, राखी और उनके एक्स पति के जुबानी जंग चालू हो रखी आए। आद दिन दोनों ही एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाकर चर्चा में आ जाते हैं। अब खबर है कि राखी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
अश्लील वीडियो लीक करने का आरोप
बता दें कि आदिल खान ने राखी सावंत पर उनका अश्लील वीडियो लीक करने का आरोप लगाया है। इस मामले में आदिल ने राखी पर केस किया था। इस मामले को लेकर ड्रामा क्वीन सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। उन्होंने कोर्ट से अपनी अग्रिम जमानत की मांग की है। साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए SC में याचिका दाखिल की है। इस मामले में अगली सुनवाई 22 अप्रैल यानी कल होगी।
यह भी पढ़ें: पैसे दोगे तो पूरे उतार दूंगी… Urfi Javed ने भारती-हर्ष के पॉडकास्ट पर की हद पार, बोलीं- पैसों से बढ़कर कुछ नहीं!
बॉम्बे हाईकोर्ट ने रद्द की याचिका
बता दें कि आदिल खान दुर्रानी ने अपनी एक्स वाइफ राखी सावंत पर उनके कुछ प्राइवेट वीडियो को लीक करने का आरोप लगाया था। साथ ही एक्ट्रेस के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। जब राखी को इस बात का पता चला तो एक्ट्रेस अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की याचिका लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंची थीं। हालांकि कोर्ट ने उनकी याचिका को रद्द कर दिया। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
राखी सावंत को इस मामले में राहत मिलती है या फिर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है, फिलहाल इसका फैसला 22 अप्रैल, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हो सकेगा। गौरतलब है कि आदिल खान ने FIR में आरोप लगाया था कि एक टॉक शो के दौरान राखी सावंत ने उनका वीडियो चलाया था। साथ ही उस वीडियो को व्हाट्सएप पर भी शेयर किया था।
राखी सावंत ने दिया ये तर्क
उधर, इस मामले पर राखी सावंत के वकील का कहना है कि एक्ट्रेस काफी बीमार हैं। वह जांच में सहयोग कर सकती थीं लेकिन हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी नहीं था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सावंत ने निचली अदालत में तर्क दिया है कि वो वीडियो करीब 5 साल पुराना और काफी धुंधला था, जिसकी क्वालिटी बेहद खराब थी। वीडियो में कुछ भी साफ नहीं देखा जा सकता था।