---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

तेरा पति दूसरी बीवी लाता तो तुम उसे गोली मार देती, Urfi Javed पर भड़की Rakhi Sawant

Bigg Boss OTT 3, Urfi Javed, Rakhi Sawant: उर्फी जावेद ने अरमान मलिक का सपोर्ट क्या किया कि राखी सावंत ने फैशन दीवा का ही फटकार लगा दी। जी हां, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर राखी ने उर्फी को लताड़ दिया।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jun 27, 2024 17:09
Urfi Javed, Rakhi Sawant
Urfi Javed, Rakhi Sawant

Bigg Boss OTT 3, Urfi Javed, Rakhi Sawant: इन दिनों फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों के साथ मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में हैं। जबसे तीनों शो में आए हैं, तबसे ही तीनों को लेकर खबरों का बाजार गर्म है और सोशल मीडिया पर भी तीनों को लेकर खूब बातें हो रही हैं। हालांकि इन तीनों का शो में आना लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया, जिसके लिए मेकर्स को भी लोगों की सुननी पड़ी। हालांकि अब उर्फी जावेद ने अरमान मलिक का पक्ष लिया, लेकिन अब ऐसा लगता है कि उर्फी का ऐसा करना उन्हीं पर भारी पड़ा गया है। जी हां, जैसे ही उर्फी, अरमान के पक्ष में आई, तो राखी सांवत ने उर्फी को जमकर लताड़ लगाई।

वीडियो शेयर कर उर्फी को लगाई फटकार

राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो उर्फी को जमकर फटकार लगाती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में राखी कहती हैं कि उर्फी जावेद, तू बहन है मेरी, क्या कुछ भी कमेंट करती है? वो तीनों अपनी जिंदगी में खुश हैं तो दुनिया को क्या लेना-देना है? इसके आगे राखी कहती हैं कि भाई जो एक बार बिग बॉस में आ जाता है, उसके बाद पब्लिक प्रोपर्टी।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Zoom TV (@zoomtv)

पहली पत्नी खुश नहीं है- राखी

इसके आगे राखी कहती हैं कि वो तीनों खुश नहीं है, पहली पत्नी खुश नहीं है। हमारे हिंदुस्तान में जबरदस्ती सिखाया जाता है, बचपन से पति के साथ रहकर उनका साथ देना होता है, किसी भी हालत में। राखी आगे कहती हैं कि कहते हैं कि मां-बाप के घर से डोली निकलती है और पति के घर से अर्थी, मॉय फुट। राखी आगे कहती हैं कि तुम नहीं समझ पाओगी उर्फी। ये अगर तुम्हारे साथ होता और तुम्हारी शादी हो जाती, तुम्हारा पति दूसरी बीवी लाता, तो उर्फी जितना मैं तुम्हें जानती हूं, तो तुम पति को भी मारती और उसकी दूसरी बीवी को भी और जाकर जेल में बैठ जाती।

तुम्हें एक्सपीरियंस नहीं है शादी का- राखी

राखी आगे कहती हैं कि अगर तुम्हें एक्सपीरियंस नहीं है शादी का, तो बेटा बोलो मत। तुमको पता है वो पहली बीवी क्या सह रही होगी। वहीं, अब राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि जबसे अरमान, पायल और कृतिका बिग बॉस ओटीटी 3 में आए हैं, तबसे ही तीनों की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 के घर में ‘चुगलखोर’ कौन? लड़ते-लड़ते ‘औकात’ तक गए Armaan-Shivani

First published on: Jun 27, 2024 05:09 PM

संबंधित खबरें