Rajpal Yadav: सिनेमा में कई ऐसे सितारें हैं, जिन्होंने सफलता के लिए जी-तोड़ मेहनत की। हालांकि इनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने छोटी उम्र में ही बड़ी चीजों का सामना किया। आइए जानते हैं इनके बारे में…
यह भी पढ़ें- दिल आसमान और जान देश के नाम, Fighter के ट्रेलर में दिखा देशभक्ति का जबरदस्त अंदाज
आर्मी में जाना चाहते थे अभिनेता
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजपाल यादव की, जिन्होंने अपनी लाइफ में कई बड़ी चीजों का सामना करना पड़ा। एक्टर की विश थी कि वो आर्मी में जाए, लेकिन अपनी हाइट की वजह से वो नहीं जा पाए। इसके बाद उन्होंने एक फैक्ट्री में दर्जी का नाम करना शुरू किया। हालांकि इस काम से उन्हें कोई ऐतराज नहीं था।
नौकरी लगने के बाद मेरे पिता ने मेरी शादी करा दी- राजपाल यादव
जब एक्टर की नौकरी लगी तो उनके परिवार ने उनकी शादी करा दी। शादी के कुछ दिन बाद उनकी पत्नी की मौत हो गई। एक इंटरव्यू में इसके बारे में बात करते हुए राजपाल ने बताया था कि नौकरी लगने के बाद मेरे पिता ने मेरी शादी करा दी थी।
धीरे-धीरे लाइफ पटरी पर लौटने लगी- राजपाल
शादी के बाद मेरी पहली पत्नी ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया और बेटी के जन्म के साथ ही उनकी मौत हो गई। वो टाइम मेरे लिए बहुत कठिन था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं अकेले कैसे अपनी बेटी का ध्यान रखूंगा। इसके आगे उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे लाइफ पटरी पर लौटने लगी और चीजें ठीक होने लगी। एक्टर का कॉमेडी अंदाज लोगों को बेहद पसंद आता है। इसके बाद उन्होंने राधा से दूसरी शादी की और राधा ने राजपाल के साथ उनकी बेटी का ध्यान रखा।
मेरी वाइफ ने बहुत सपोर्ट किया- राजपाल
इतना ही नहीं बल्कि अपनी दूसरी के बारे में बात करते हुए राजपाल ने कहा कि मैंने कभी अपनी वाइफ को किसी भी चीज के लिए फोर्स नहीं किया और वो भी वैसे ही ढंग से रहती है, जैसे घर की बाकी औरतें रहती है। उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि इन्हें पांच भाषाएं आती हैं और ये बेहद सिंपल ढंग से रहती है। उन्होंने मेरे परिवार के साथ-साथ मेरी बेटी को भी संभाला। मैंने अपनी लाइफ में जो भी पाया है उसका श्रेय मेरे परिवार और पत्नी को जाता है।