Rajkumar Rao: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. अभिनेता फैंस के साथ खुद से जुड़े अपडेट्स भी शेयर करते रहते हैं. इस बीच राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा में है. राजकुमार ने अपने इस पोस्ट में रायपुर की मनीषा गोस्वामी नाम की महिला का वीडियो शेयर करते हुए दहेज के खिलाफ अपने विचार शेयर किए हैं.
मनीषा गोस्वामी का वीडियो किया शेयर
राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इस पोस्ट में राजकुमार ने मनीषा गोस्वामी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह दिल दहला देने वाली खबर है. अब समय आ गया है कि हम अपने देश से इस भयानक दहेज प्रथा को खत्म करें. एक-दूसरे को इस कुप्रथा से बचने के लिए प्रेरित करें और दहेज को ना कहें. राजकुमार के इस पोस्ट से साफ है कि इस खबर से उन्हें बेहद दुख पहुंचा है.

मनीषा ने शादी को लेकर किए कई खुलासे
गौरतलब है कि रायपुर की मनीषा गोस्वामी ने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए थे और बताया था कि कैसे उन्हें दहेज के लिए परेशान किया जा रहा है. अपने वीडियो में मनीषा ने कहा था कि मैं अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी हूं. मेरे पिता घर में अकेले कमाने वाले हैं. मैं अपने ससुराल वालों के लगातार उत्पीड़न से परेशान हो चुकी हूं और अब थक गई हूं.
10 महीने की शादी में 10 दिन की भी खुशी नहीं
मनीषा ने आगे कहा था कि उन्हें अब लगता है कि उनके पास कोई ऑप्शन नहीं बचा और वो जिंदगी से थ चुकी हैं. इतना ही नहीं बल्कि मनीषा ने ये भी बताया कि उसके पति ने बिना किसी वजह के उनके साथ दो बार मारपीट भी की थी. इसमें उनकी सास ने भी अपने बेटे का साथ दिया था. मनीषा ने बताया कि उनकी 10 महीनों की शादी में वो 10 दिन भी खुश नहीं हो पाई हैं. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं. देखने वाली बात होगी कि ये केस क्या नया मोड़ लेता है?
यह भी पढ़ें- ‘घर में रखे बम…’, Rajinikanth और Dhanush को मिली धमकी, पुलिस ने की जांच










